नई दिल्ली: अजीमनगर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ अंतरंग वीडियो बनाकर अमरीन नाम की युवती को भेजा। इस वीडियो को उसने वायरल कर दिया जिससे शख्स की काफी बदनामी हो गई थी। इसी खुन्नस में उसने युवती की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के बगरव्बा गांव का बताया जा रहा है। अमरीन गांव निवासी अली अहमद की बेटी 20 साल की बेटी थी। उसके पिता का कहना है कि अमरीन में किन्नरों वाले गुण थे। 23 दिन पहले अमरीन घर से गांव के ही मजार पर जाने की बात कहकर निकली थी। काफी समय बाद भी वह वापस नहीं लौटी तो उसके माता-पिता ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में उसकी लाश गांव के ही कब्रिस्तान में एक पेड़ पर लटकी मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या हाथ बांधने के बाद गला दबाकर करने की पुष्टि हुई थी।
अमरीन हत्याकांड का अजीमनगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। अमरीन की हत्या के पीछे त उसका जीजा था, जिसने अपने साथी की मदद से उसकी हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया था। इस मामले में पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपित जीजा अमरीन से संबंध बनाना चाहता था। आरोपित ने अपनी पत्नी के साथ अंतरंग वीडियो मृतका के मोबाइल पर भेजा था। इस वीडियो को अमरीन ने प्रसारित कर दिया था। इससे उसकी काफी बदनामी हो गई थी। इसी खुन्नस में उसने हत्या की थी। उसकी पत्नी भी ताने देती थी।
तब से ही वह मृतका से रंजिश रखने लगा था। उसके घर जाकर व जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी का बदला लेने के लिए चार अक्टूबर को उसने मृतका को उसके घर से बहाने से बुला लिया था। अपने साथी सईद अहमद के साथ मिलकर गांव के बाहर कब्रिस्तान में ले जाकर उसके हाथ बांध दिए और दुपट्टे से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या की घटना को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसके शव को पेड पर लटका दिया था। उसकी चप्पल कब्रिस्तान के पास छुपा दी थी।
Also Raed…
कल धनतेरस पर इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे कई लाभ, जानिए पूजा विधि और महत्व
मंदिर बचाने के लिए दंगाइयों के सामने लाठी लेकर खड़ा हो गया मुसलमान, फिर हिंदुओं ने बदले में….
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…