Advertisement
  • होम
  • Crime
  • 8 मिनट में 4 लड़कों ने 4 पेट्रोल पंप लूटे, बंदूक भी तानी! देखें वीडियो

8 मिनट में 4 लड़कों ने 4 पेट्रोल पंप लूटे, बंदूक भी तानी! देखें वीडियो

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी से लूटपाट का एक बहुत ही गंभीर मामला सामने आ रहा है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बीती रात चार अज्ञात बदमाशों ने बंदूक के दम पर चार पेट्रोल पंपों में लूटपाट की. इस बीच […]

Advertisement
  • December 12, 2022 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी से लूटपाट का एक बहुत ही गंभीर मामला सामने आ रहा है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बीती रात चार अज्ञात बदमाशों ने बंदूक के दम पर चार पेट्रोल पंपों में लूटपाट की. इस बीच रेवाड़ी के एसएचओ विजेंद्र ने बताया कि बीते दिन एक गाड़ी में 4 लड़के पेट्रोल पंप पर आए और गन पॉइंट पर उनसे पैसे हड़पकर फरार हो गए. उन्होंने तकरीबन 7-8 मिनट में पेट्रोल पंप को लूट लिया, इन चारों ने लगभग 1 लाख 5 हजार रुपए लूटे हैं, इन सभी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. फ़िलहाल FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

इस संबंध में साझा किए गए सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप पर अचानक एक स्विफ्ट कार आकर रुकती है और पीछली सीट से दो लड़के बंदूक लिए उतर जाते हैं और पेट्रोल पंप कर्मचारी पर सीधे बंदूक तान देते हैं. बदमाशों के चेहरे पर मास्क है जिसकी वजह से उनका चेहरा साफ़ दिख नहीं रहा है. इसके बाद दो और लड़कों को अगली सीट से निकलते देखा जा सकता है, और इन दोनों लड़कों के हाथ में पिस्टल भी नज़र आ रही है.

दिल्ली-जयपुर हाईवे का मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार अलग-अलग पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों को बंदूक तानकर लड़कों ने एक लाख से ज्यादा रुपये की लूटपाट की. रिपोर्ट की मानें तो ये मामला दिल्ली-जयपुर हाईवे का बताया जा रहा है, जहां बदमाश लड़कों ने चार पेट्रोल पंपों में एक के बाद एक में लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फायरिंग भी की थी, फायरिंग में पेट्रोल पंप का एक सेल्समैन भी गोली लगने के चलते घायल हो गया. एक साथ चार पेट्रोल पंपों पर लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुट गई.

 

कांग्रेस नेता का विवादित बयान, लोगों से कहा- ‘पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो’

Himachal New CM: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने शिमला पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

Advertisement