हरियाणवी गायिका की हत्या, 11 दिनों बाद शव बरामद

रोहतक, हरियाणा के रोहतक स्थित महम इलाके में उस वक्त सनसनी मच गई जब यहां के नेशनल हाईवे के पास 29 साल की हरियाणवी लोक गायिका का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला. इस शव की पहचान हरियाणवी गायिका दिव्या इंदौरा के रूप में हुई है. गायिका को संगीता के नाम से भी जाना जाता है. […]

Advertisement
हरियाणवी गायिका की हत्या, 11 दिनों बाद शव बरामद

Riya Kumari

  • May 24, 2022 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

रोहतक, हरियाणा के रोहतक स्थित महम इलाके में उस वक्त सनसनी मच गई जब यहां के नेशनल हाईवे के पास 29 साल की हरियाणवी लोक गायिका का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला. इस शव की पहचान हरियाणवी गायिका दिव्या इंदौरा के रूप में हुई है. गायिका को संगीता के नाम से भी जाना जाता है.

संगीता दिल्ली के ज़फरपुर इलाके की रहने वाली थीं. हरियाणवी गायिका की इस संदिग्ध हत्या के आरोप में दो लोगों के गिरफ्तार होने की भी खबर है. ख़बरों की मानें तो पिछली 11 मई से संगीता अपने दिल्ली स्थित घर से लापता थी. गायिका के माता-पिता सत्यवीर और संतरा ने दिल्ली पुलिस पर इस मामले में आरोप भी लगाया है. जहां गायिका के माता-पिता ने दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि यदि दिल्ली पुलिस ने समय पर उनकी शिकायत की जांच की होती तो आज उनकी बेटी जीवित होती.

माता-पिता का क्या कहना है

29 वर्षीय संगीता के पिता सत्यवीर ने इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत की है जहां उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक मोहित नाम के युवक ने उनकी बेटी को भिवानी में एक म्यूज़िक एल्बम रिकॉर्ड करने के बहाने से बुलाया था. आरोप है कि म्यूज़िक एल्बम रिकॉर्ड करने के बजाय आरोपी मोहित ने एक दूसरे लड़के के साथ मिलकर उनकी उसने को नशीला पदार्थ पिलाया और उसकी हत्या कर दी.

क्या कहती हैं गायिका की माँ?

मृतका संगीता की मां में मीडिया को दिए बयान में बताया है कि “जब हम दिल्ली पुलिस के पास गए और उन्हें हमारी बेटी की जान खतरे में होने की जानकरी दी तब 21 मई को हमने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा लेकिन पुलिस ने हमारी नहीं सुनी. बहुत देर बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी जिसपर कोई जांचपड़ताल नहीं की गई. हमने पुलिस को ज़रूरी सूचना और सबूत भी दिए कि हमारी बेटी आरोपी के साथ महम इलाके के पास हो सकती थी लेकिन पुलिस ने हमारी नहीं सुनी’’ अब मृत लड़की के माता-पिता ने बेटी की हत्या के दोषियों को सज़ा देने के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के जाफरपुर थाने के कर्मियों के ख़िलाफ़ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है.

क्या कहती है दिल्ली पुलिस?

महम थाने के सब इंस्पेक्टर विकास के मुताबिक कि इस केस में पहली बार देखने से लगता है कि पीड़िता की गला घोंटकर हत्या की गई है लेकिन यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ़ हो पाएगा की असल वजह क्या थी. इस मामले में वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि 22 मई को रोहित और अनिल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरापियों ने यह बात कबूल कर ली है कि 11 मई को ही उन्होंने रोहतक में लड़की की हत्या कर दी गई थी.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement