Advertisement
  • होम
  • Crime
  • Haldwani Murder case: प्यार के लिए अफसाना से आस्था बनी लड़की को पति ने गला घोंटकर मार डाला

Haldwani Murder case: प्यार के लिए अफसाना से आस्था बनी लड़की को पति ने गला घोंटकर मार डाला

नई दिल्ली। Haldwani News: अपने प्यार के लिए अफसाना से आस्था बनी अफसाना को उसके ही पति सौरभ ने मौमार डाला। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। ये मामला हल्द्वानी का है जहां 8 अप्रैल को एक युवती की लाश पुलिस को मिली थी और उसकी पहचान अफसाना उर्फ […]

Advertisement
Haldwani Murder case: प्यार के लिए अफसाना से आस्था बनी लड़की को पति ने गला घोंटकर मार डाला
  • May 5, 2024 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। Haldwani News: अपने प्यार के लिए अफसाना से आस्था बनी अफसाना को उसके ही पति सौरभ ने मौमार डाला। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। ये मामला हल्द्वानी का है जहां 8 अप्रैल को एक युवती की लाश पुलिस को मिली थी और उसकी पहचान अफसाना उर्फ आस्था के तौर पर हुई थी। आस्था अपने पति सौरभ तथा अपने दो बच्चों के साथ हल्द्वानी में रहती थी। बता दें कि अफसाना की लाश अपने ही किराए के कमरे में मिला था और इसकी जांच हल्द्वानी पुलिस कर रही थी।

क्या है मामला?

बीते 8 अप्रैल को अपनी पत्नी अफसाना उर्फ आस्था की हत्या का आरोपी सौरभ आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गया। मूलरूप से रुद्रपुर सुभाष कालोनी का निवासी सौरभ लगभग दो माह पहले ही हल्द्वानी के शिवाजी कालोनी टीपीनगर में किराए के मकान में रहने के लिए आया था। 10 अप्रैल को अफसाना की लाश यहीं किराए के कमरे में पड़ी मिली थी। बता दें कि घटना की रात सौरभ घर आया और उसने पत्नी का गला घोंटकर मार डाला फिर बेटियों को लेकर फरार हो गया।

कई राज्यों में दबिश

बता दें कि 12 अप्रैल को पुलिस ने सड़े-गले शव का पोस्टमार्टम कराया था और इसके बाद एसओजी और ट्रांसपोर्टनगर पुलिस हत्यारे सौरभ की तलाश में लगी थी। इसके बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सर्विलांस, सीसीटीवी तथा अन्य माध्यमों से आरोपी की तलाश में जुट गई। इसके लिए पुलिस ने बरेली, बंगलौर, अयोध्या, आगरा, रूद्रपुर आदि जगहों पर दबिश भी दी। आखिरकार पुलिस ने आरोपी सौरभ को रुद्रपुर से अरेस्ट कर लिया।

यह भी पढ़ें-

Hardeep Nijjar killing: कनाडा पुलिस द्वारा 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर बोले एस जयशंकर, जानें क्या कहा?

Haryana: कांग्रेस प्रत्याशी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, खट्टर के खिलाफ लड़ रहे चुनाव

Advertisement