नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भतीजे ने अपनी विधवा चाची की बेरहमी से हत्या कर दी। ग्रेटर नोएडा पुलिस के अनुसार करीब 1 बजे 16 नवंबर की रात पुलिस को खबर मिली की एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो, इस बात का खुलासा हुआ कि महिला की हत्या उसके अपने ही भतीजे ने की है।
जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान शाहरुख के रूप में हुई है। शाहरुख से पुलिस ने इस मामले को लेकर सख्ती से पूछताछ की तो शाहरुख ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिछले 4 सालों से उसके अपनी चाची से अवैध संबंध थे, लेकिन गांव के ही दूसरे लड़के से उसकी चाची के पिछले कुछ महीनों से अफेयर चल रहा था। चाची को मैंने समझाने की कोशिश की लेकिन वह मुझसे झूठ बोलती रही। इसके बाद मैंने तय किया कि अब चाची का खेल खत्म कर दूंगा। रात को मैं चाची से किसी बहाने से मिलने गया और चाकू से उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय मृतक महिला विधवा है।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के कलौंदा का बताया जा रहा है। आरोपी शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उस चाकू को भी बरामद कर लिया है जिससे शाहरुख ने अपनी चाची की हत्या की थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अपने किए पर आरोपी शाहरुख को किसी बात का पछतावा नहीं है। उसका कहना है कि उसकी चाची ने उसे प्यार में धोखा दिया और उसे इस धोखे की सजा मिलनी चाहिए थी। बता दें कि आरोपी खुद भी शादीशुदा है और इस घटना के बाद पूरा घर बर्बाद हो गया।
Also Read…
आज सूर्य करेंगे इन राशियों में गोचर, मिलेंगे भरपूर लाभ, खुशियों से भर जाएगा जीवन
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…