भोपाल: आपने अक्सर घरों, दुकानों और यहां तक कि मंदिरों में चोरी की घटनाएं तो सुनी होंगी लेकिन थाने में ही सेंध लगा जाए….ऐसी घटनाएं शायद ही आपने सुनी होंगी. ग्वालियर में कुछ बदमाशों ने एक थाने में ही सेंधमारी की. बता दें, यहां के एक थाने में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने निकलकर आया है। शहर के थाटीपुर थाने के मालखाने से एक रिवॉल्वर चोरी हुई थी, यह रिवॉल्वर शहर के एक कारोबारी की थी और थाटीपुर थाने के मालखाने में रखी हुई थी. शहर के कारोबारी नीलेश शर्मा ने आठ जून को चुनाव आचार संहिता के चलते अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर थाटीपुर थाने में जमा करायी थी. अब इस मामले के बाद व्यापारी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है जिसके बाद शिकायत होते ही हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में हाल ही में नगरीय निकाय के चुनाव हुए। व्यवसायी नीलेश शर्मा ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते लाइसेंसी रिवाल्वर थाटीपुर थाने में जमा करा दी थी. जब वह उसे लेने के लिए थाने पहुँचा, तो पुलिस ने दो टूक कहा कि उसकी रिवाल्वर गायब है। व्यवसायी की कोई सुनवाई नहीं होने पर मजबूर होकर मजबूरन सीएम हॉटलाइन पर शिकायत दर्ज करानी पड़ी। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही हड़कंप मच गया और अब पुलिस महकमा व्यवसायी के रिवॉल्वर की तलाश में जुटा है.
कारोबारी नीलेश ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तो भोपाल से लेकर ग्वालियर तक हंगामा हो गया। शिकायत के बाद ग्वालियर पुलिस प्रशासन आनन फानन में मामले की जांच में जुट गई है। व्यवसायी नीलेश को बुलाया गया और उसका बयान दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि रिवॉल्वर की तलाशी मालखाने में की गई है. वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया का कहना है कि अगर रिवॉल्वर जल्द नहीं मिली तो मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी…
मालूम हो कि भारत ने अभी तक तालिबान को भले ही मान्यता नहीं दी हो…
चेतना को बचाने के अभियान को झटका लगा है। वजह यह है कि उसे देसी…
बांग्लादेश की नई सरकार अब भारत की जगह पाकिस्तान से करीबी बढ़ाना चाहती है। शेख…
आगरा के हाईवे पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर…
Virat Kohli: विराट कोहली Champions Trophy 2025 में एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. वो…