ग्वालियर: पुलिस स्टेशन में ही सेंध लगा गए चोर, रिवॉल्वर चुरा कर भागे

भोपाल: आपने अक्सर घरों, दुकानों और यहां तक ​​कि मंदिरों में चोरी की घटनाएं तो सुनी होंगी लेकिन थाने में ही सेंध लगा जाए….ऐसी घटनाएं शायद ही आपने सुनी होंगी. ग्वालियर में कुछ बदमाशों ने एक थाने में ही सेंधमारी की. बता दें, यहां के एक थाने में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने निकलकर आया […]

Advertisement
ग्वालियर: पुलिस स्टेशन में ही सेंध लगा गए चोर, रिवॉल्वर चुरा कर भागे

Amisha Singh

  • December 20, 2022 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: आपने अक्सर घरों, दुकानों और यहां तक ​​कि मंदिरों में चोरी की घटनाएं तो सुनी होंगी लेकिन थाने में ही सेंध लगा जाए….ऐसी घटनाएं शायद ही आपने सुनी होंगी. ग्वालियर में कुछ बदमाशों ने एक थाने में ही सेंधमारी की. बता दें, यहां के एक थाने में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने निकलकर आया है। शहर के थाटीपुर थाने के मालखाने से एक रिवॉल्वर चोरी हुई थी, यह रिवॉल्वर शहर के एक कारोबारी की थी और थाटीपुर थाने के मालखाने में रखी हुई थी. शहर के कारोबारी नीलेश शर्मा ने आठ जून को चुनाव आचार संहिता के चलते अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर थाटीपुर थाने में जमा करायी थी. अब इस मामले के बाद व्यापारी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है जिसके बाद शिकायत होते ही हड़कंप मच गया।

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में हाल ही में नगरीय निकाय के चुनाव हुए। व्यवसायी नीलेश शर्मा ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते लाइसेंसी रिवाल्वर थाटीपुर थाने में जमा करा दी थी. जब वह उसे लेने के लिए थाने पहुँचा, तो पुलिस ने दो टूक कहा कि उसकी रिवाल्वर गायब है। व्यवसायी की कोई सुनवाई नहीं होने पर मजबूर होकर मजबूरन सीएम हॉटलाइन पर शिकायत दर्ज करानी पड़ी। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही हड़कंप मच गया और अब पुलिस महकमा व्यवसायी के रिवॉल्वर की तलाश में जुटा है.

 

पुलिस हरकत में

 

कारोबारी नीलेश ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तो भोपाल से लेकर ग्वालियर तक हंगामा हो गया। शिकायत के बाद ग्वालियर पुलिस प्रशासन आनन फानन में मामले की जांच में जुट गई है। व्यवसायी नीलेश को बुलाया गया और उसका बयान दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि रिवॉल्वर की तलाशी मालखाने में की गई है. वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया का कहना है कि अगर रिवॉल्वर जल्द नहीं मिली तो मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Advertisement