गुरुग्राम: दिल्ली एनसीआर से दिन-दहाड़े चाक़ू मारने और हत्या की वारदात सामने आ रही हैं. बीते दिन साक्षी मर्डर केस ने पूरी दिल्ली को दहला दिया अब हरियाणा के गुरुग्राम की वारदात से पूरी दिल्ली में सनसनी फ़ैल गई है. जहां एक युवक ने शादी से इंकार करने पर युवती की सरेराह चाक़ू गोदकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हमलावर और मृतका एक-दूसरे को जानते थे और एक महीने पहले दोनों की सगाई भी हो चुकी थी.
इस पूरे वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोमवार दोपहर का है. वीडियो में हमलावर 19 साल की लड़की पर ताबड़तोड़ वार करता दिखाई दे रहा है. हमले के दौरान घटनास्थल पर महिला भी दिखाई दे रही है जो मृतका की मां बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार ये हमला उस समय हुआ जब युवती अपनी मां के साथ काम के लिए जा रही थी. इसी बीच हमलावर ने दोनों को रोककर युवती पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिए. इस बीच मां ने बेटी को बचाने की खूब कोशिश की लेकिन आरोपी हमला करता रहा. आरोपी की पहचान राजकुमार के तौर पर हुई है जिसकी उम्र 23 वर्ष है. हमलावर को मौका-ए–वारदात से गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये पूरी वारदात सोमवार करीब साढ़े 11 बजे की है जहां पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले में आरोपी शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सिरफिरा काफी समय से युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था लेकिन युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया जिससे वह अपना आपा खो बैठा और उसने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी का नाम राजकुमार बताया जा रहा है जिसे मौके से ही गिरफ्तार किया गया है. वायरल हो रहे CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी राजकुमार युवती के पास गया जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.
जिस समय युवती और आरोपी के बीच बहस हो रही होती है उस समय पास ही एक महिला भी खड़ी होती है जो दोनों के विवाद के बीच बचाव की भी कोशिश कर रही है. हालांकि इसी बीच राजकुमार युवती पर चाक़ू से हमला कर देता है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…