नई दिल्ली: जापान से एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है, जहां एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। जानकारी के मुताबिक जब से गैंग के बारे में खबर सामने आई है तब से यह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक यह कोई आम गैंग नहीं है बल्कि इसमें 70 से ज्यादा उम्र वाले लोग शामिल हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक इस गैंग को 70 से ज्यादा उम्र वाले लोगों ने मिलकर बनाया था जिनकी मुलाकात जेल में हुई थी। इस गैंग में 88 साल के हिदेओ, 69 साल के केनिची वतनबे और 70 साल के हिदेमी मात्सुडा नाम के लोग शामिल हैं। ये तीनों एक दूसरे से जेल में मिले थे और मिलने के बाद तीनों ने रिहा होते ही चोरी करने का प्लान बनाया। मई के महीने में तीनों ने जेल से छुटने के बाद साप्पोरो के एक खाली घर को सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाया और उस खाली घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक तीनों के पास से चोरी की हुई रकम ज्यादा संख्या में बरामद नहीं हुई थी।
जानकारी के अनुसार तीनों के पास से 108 रुपए और 5 हजार से ज्यादा की कीमत वाली तीन व्हिस्की की बोतले बरामद हुई हैं। तीनों ने इसके बाद ही बड़ी चोरी को इस घटना के अगले महीने अंजाम दिया। इस चोरी में न्होंने 5 लाख से ज्यादा रुपये के का सामान चोरी किया जिसमें ज्यादातर गहने थे। इस मामले की जानकारी देते हुए जांचकर्ता का कहना है कि तीनों आरोपियों ने अपना-अपना काम आपस में बांटा हुआ था। चोरी का काम सबसे ज्यादा उम्र का व्यक्ति उमिनो काम करता है। ड्राइविंग मात्सुडा करता है और चोरी किए गए समान को संभालने की जिम्मेदारी वतनबे पूरी करता है। इस घटना के बारे में पुलिस को तब जानकारी मिली जब घर के पड़ोसी को कुछ अंजानी गतिविधियों के बारे में पता चला था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी की फुटेज की जांच की और इस शातिर गिरोह का खुलासा किया। इस नए ग्रैंड पा गैंग के तीनों मेंबर का कहना है कि उन लोगों ने अपना खर्च निकालने और खाने-पीने के लिए चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया है। पड़ोसी शहर एबेत्सू और साप्पोरो में हुई 10 अन्य चोरियों को भी उन्होंने ही अंजाम दिया है।
Also Read…
Video:चलती बाइक पर चलती बाइक पर टशन दिखाना युवक को पड़ा भारी, देख कर रोक नहीं पाएंगे हंसी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के एक भंडारे में…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन…
ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला क्राइम केस सामने आया है. जिसमें एक…
कुंदरकी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने जीत के बाद कहा कि मुझे उम्मीद थी कि…
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर घोषित किए गए,…
क्या आपने 52 करोड़ रुपये का केला देखा है क्या ? चौंकिए मत..ये सच है।…