आरोपी मुर्तजा के ISIS से जुड़े तार, पूछताछ में सामने आई बड़ी बातें

गोरखपुर, गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही, मुर्तजा से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ISIS के आतंकी और प्रोपेगेंडा एक्टिविस्ट मेंहदी मसूद के साथ संपर्क में था. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया […]

Advertisement
आरोपी मुर्तजा के ISIS से जुड़े तार, पूछताछ में सामने आई बड़ी बातें

Aanchal Pandey

  • April 30, 2022 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गोरखपुर, गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही, मुर्तजा से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ISIS के आतंकी और प्रोपेगेंडा एक्टिविस्ट मेंहदी मसूद के साथ संपर्क में था. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि UP ATS द्वारा की गई पूछताछ में आतंकी संगठन ISIS के एक्टिविस्ट से सम्पर्क में होने के सबूत सामने आए हैं. सोशल मीडिया के जरिए मुर्तजा लगातार ISIS के विदेशी आतंकियों और समर्थकों के संपर्क में था. मुर्तजा साल 2014 में बंगलुरु पुलिस के हाथों गिरफ्तार ISIS के आतंकी और प्रोपोगेंडा एक्टिविस्ट मेंहदी मसूद के साथ सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में था.

आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला करने वाले आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 2015 में आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. डिग्री हासिल करने के बाद उसने दो बड़ी कंपनियों में नौकरी भी की. 2015 में इंजीनियरिंग पास करने के बाद सबसे पहले उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज में काम किया और फिर उसने एस्सार पेट्रोकेमिकल्स में काम किया. घर वालों का कहना है कि 2017 से ही उसकी मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं है.

अहमद मुर्तजा अब्बासी ने कई डॉक्टरों से इलाज भी करवाया है. खबरें हैं कि अहमद ने बीते कुछ सालों से दोस्तों से मिलना जुलना भी बहुत कम कर लिया था. अहमद काफी अच्छे खानदान से तालुकात रखता है. अहमद अब्बासी के पिता मोहम्मद मुनीर कई फाइनेंस कंपनियों में लीगल एडवाइजर रहे हैं, वहीं, मुर्तुजा अब्बासी के चाचा गोरखपुर के बड़े डॉक्टर हैं.

आरोपी मुर्तजा अब्बासी की एक बार शादी बातचीत के दौरान टूट चुकी है, बाद में दूसरी लड़की से शादी हुई लेकिन वो लड़की भी मुर्तजा अब्बासी को छोड़कर चली गई. आरोपी मुर्तजा अब्बासी की मानसिक बीमारी का अहमदाबाद समेत कई शहरों में इलाज भी हो चुका है.

 

दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान

IPL2022 के 44वें मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स

 

Advertisement