नई दिल्ली, बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को धमकी भरा पत्र आखिर किसने दिया था इस बात का खुलासा हो चुका है. जहां पहले से ही इस बात की पर मुंबई पुलिस यह शक जाहिर कर रही थी कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. हालांकि इस धमकी भरे खत की […]
नई दिल्ली, बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को धमकी भरा पत्र आखिर किसने दिया था इस बात का खुलासा हो चुका है. जहां पहले से ही इस बात की पर मुंबई पुलिस यह शक जाहिर कर रही थी कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. हालांकि इस धमकी भरे खत की कुछ और ही वजह सामने आ रही है.
इस मामले के अब सभी पहलु खुल चुके हैं. जहां पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों ने अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र भेजा था. इस पत्र के पीछे गोल्डी बराड़ का भी हाथ था जिसका मकसद अभिनेता पिता-पुत्र को भयभीत कर धन उगाही करना करने का था. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इसी गिरोह के एक कथित सदस्य महाकाल उर्फ सिद्धेश काम्बले (20) को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ के बाद उसने ये जानकारी दी है.बता दें, महाकाल भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में संदिग्ध है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार महाकाल ने कथित रूप से जांचकर्ताओं को बताया है कि अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा पत्र देने के पीछे राजस्थान के जालौर जिले से आए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्य शामिल थे. जिसमें से एक ने बांद्रा बैंडस्टैंड पर सुबह की सैर के बाद बेंच पर बैठे सलीम खान को यह पत्र दिया था. बता दें, इस पत्र में इस धमकी दी गई थी जहां लिखा था कि उनका भी अंजाम सिद्दू मूसेवाला जैसा ही होगा.
सिद्धू मूसेवाला मामले में खुलासा
बता दें, बुधवार को दिल्ली पुलिस ने इस बात पर मुहर लगा दी थी कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का मुख्य हत्यारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही है. बता दें इस समय लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली पुलिस की हिरासत में है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें