रेल यात्री के सूटकेस में मिला गोल्ड ही गोल्ड, 1.89 करोड़ का माल जब्त

तमिलनाडु: एक हैरान कर देने वाला मामला तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से सामने आया जहां एक रेल यात्री के सूटकेस से पुलिस ने करोड़ों का सोना जब्त किया है। ट्रेन में सफर करने वाला यात्री इस सोने को अवैध रूप से ट्रेन के जरिए ले जा रहा था। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

सूटकेस में मिला करोड़ों का सोना

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान लक्ष्मणन के रूप में हुई है। शख्स चेन्नई एग्मोर से तिरुचिरापल्ली में चेन्नई एग्मोर-मंगलुरु एक्सप्रेस द्वारा आया था। जानकारी के अनुसार लक्ष्मणन के पास से पुलिस ने सोने के गहने और भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। रिपोर्ट के मुताबिक यात्री के पास से रेलवे सुरक्षा बल ने 1.89 करोड़ रुपये के सोने के गहने जब्त किए हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने शख्स के पास से 15 लाख रुपये का कैश भी जब्त किया है।

छिपाकर ले जा रहा था सोना

जानकारी के मुताबिक जब अधिकारियों ने शख्स के कंधे पर लटके हुए काले रंग के बैग की जांच-पड़ताल की तो इस बात का खुलासा हुआ कि शख्स के बैग में 15 लाख रुपये कैश और 2796 ग्राम सोने के गहने हैं। इस अवैध सामान की कीमत लगभग 2.04 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सारा जब्त किया हुआ सोना और कैश आयकर विभाग को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार इस मामले का पता इसलिए चल सका क्योंकि आरपीएफ की टीम ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत किसी भी तरह के प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध परिवहन की जांच करते हैं और , यात्रियों के सामान की चोरी जैसे अपराधों के खिलाफ नियमित जांच करते हैं। इसी जांच में शख्स के ऊपर शक होने पर उसको आरपीएफ की टीम बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था।

Also Read…

Viral Video:ऑटो वाले चाचा ने बोली ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी, देखकर हैरान रह गए लोग

Tags

crore seizedGold foundgoods worth Rs 1.89 croreinkhabarrailway passenger's suitcaseToday News
विज्ञापन