गला घोंटकर की बच्चे की हत्या, पोस्टमार्टम से हुआ गोवा हत्याकांड में बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। गोवा में निर्मम तरीके से अपने 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ पुलिस हिरासत में है। फिलहाल इस हत्याकांड को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। इस बीच सूचना सेठ के बेटे की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बेंगलुरू स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ ने पोस्टमॉर्टम से कम से कम 36 घंटे पहले अपने चार साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बता दें कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। उसे मारने के लिए तकिए या फिर तार का इस्तेमाल किया गया है।

क्या कहा पुलिस ने?

पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि बेटे की हत्या के बाद सूचना ने सुसाइड की भी कोशिश की थी। उसने अपनी कलाइयों को किसी धारदार हथियार से काट लिया था। फिलहाल उसका इलाज कर उसको हिरासत में भेज दिया गया है। जहां इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, गोवा पुलिस ने उस होटल में बाहरी लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। गोवा पुलिस ने आरोपी सूचना सेठ को सोमवार रात कर्नाटक से सटे चित्रदुर्ग से अरेस्ट किया था, जब वो बेंगलुरू भागने की कोशिश कर रही थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा हत्याकांड को लेकर यह नई जानकारी बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई है। पोस्टमार्टम करने वाले कर्नाटक के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर डॉ कुमार नाइक ने बताया कि बच्चे की हत्या 36 घंटे पहले कर दी गई थी। उसकी गला घोंटकर हत्या किया गया, जिसे हम चेहरे पर कुछ रखकर दम घोंटकर मारना कहते हैं। डॉ ने आगे बताया कि ऐसा लग रहा है कि जैसे तकिए या किसी अन्य चीज का उपयोग किया गया है।

Tags

BengaluruBengaluru Based CEO Killed Son in GoaBengaluru CEO Killed SonBengaluru-based AI start-upCEO Killed SonCrimeGoainkhabarSuchana Seth
विज्ञापन