Goa Murder Case: बेटे को मारने की लिखी वजह, सूचना सेठ के बैग से बरामद नोट खोलेगा राज

नई दिल्ली: गोवा में अपने 4 साल के बेटे की हत्या (Goa Murder Case) करने वाली सूचना सेठ पुलिस हिरासत में है. फिलहाल इस हत्याकांड को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. इस बीच सूचना सेठ के बैग से एक नोट बरामद हुआ है. गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार (12 जनवरी) को आरोपी सूचना के बैग से मिले इस नोट पर आईलाइनर से लिखा हुआ है. इस नोट में लिखा है कि क्यों सूचना ने अपने बेटे की हत्या की.

बैग से बरामद नोट

पुलिस की जांच में सूचना के बैग से एक नोट बरामद हुआ है, जिसपर आईलाइनर से लिखा हुआ है. इस नोट से पता चलता है कि आरोपी सीईओ अपने बेटे की कस्टडी को लेकर परेशान थी. इसी वजह से उसने मासूम की हत्या की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के बैग से आईलाइनर से लिखा हुआ एक टिशू पेपर बरामद हुआ है. अधिकारी ने नोट में लिखी बात का खुलासा नहीं किया. हालांकि, इतना जरूर कहा कि इस नोट से पता चला है कि आरोपी सूचना बच्चे की कस्टडी को लेकर परेशान थी. साथ ही यह भी बताया कि यह नोट उस बैग से नहीं मिला, जिसमें आरोपी महिला ने हत्या के बाद बेटे के शव को भरा था.

हत्या के पहले किया पति को मैसेज

जांच (Goa Murder Case) में कल यह भी सामने आया है कि आरोपी सूचना सेठ ने बेटे की हत्या करने से पहले अपने पूर्व पति को मैसेज किया था और बेटे से मिलने के लिए बुलाया था. इस मैसेज में सीईओ ने 7 जनवरी को बेंगलुरु में अपने बेटे से मुलाकात करने की बात कही थी. उस वक्‍त सूचना के पूर्व पति वेंकटरमन पीआर बेंगलुरु में ही थे. लेकिन सूचना का मैसेज मिलने के बाद उन्होंने रिप्लाई किया और तय जगह पर मिलने के लिए पहुंचे भी. हालांकि, सूचना वहां नहीं आई.


Also Read:

Tags

"bengaluru police"Bengaluru CEOCEO Suchana Seth son diedGoa Murder CaseGoa to Karnatakahindi newsindia newsIndia News In HindiinkhabarNational News In Hindi
विज्ञापन