नई दिल्ली। बेंगलुरु की एक AI कंपनी की CEO सूचना सेठ (Suchana Seth) ने गोवा स्थित होटल में अपने 4 साल के मासूम बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। इसके बाद से पूरे देश में सनसनी फैल गई। अब इस केस में हर दिन नया खुलासा हुआ है। बता दें कि आरोपी सीईओ ने पति को 7 जनवरी को बेंगलुरु के एक इलाके में बच्चे को लेने के लिए कहा था। हालांकि एक दिन पहले ही वो गोवा में एक सर्विस अपार्टमेंट में चेक इन कर चुकी थी।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूचना सेठ के पति वेंकट रमन के वकील ने कहा कि CEO ने 6 जनवरी को रमन को एक ई-मेल भेजा और कहा कि वो अगले दिन उनके बच्चे से मिल सकते हैं। हालांकि गोवा सर्विस्ड अपार्टमेंट के मैनेजर के अनुसार, जिस रात ये ई-मेल भेजा गया था, उसी रात उसने अपने चार साल के बेटे के साथ चेक-इन किया था। वकील ने आगे बताया कि 10 जनवरी तक कमरा बुक कर लिया गया था तथा भुगतान भी कर दिया गया था। रमन के वकील ने बताया कि पति को पता नहीं था कि उसकी पत्नी और बच्चा गोवा में हैं और वो निर्धारित जगह पर मिलने गए, एक घंटे तक इंतजार किया, उसे एक व्हाट्सएप मैसेज और दो ई-मेल भेजे तथा पूछा कि क्या सब कुछ ठीक है, जब वो नहीं आई, फिर वह चले गए।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रमन ने शनिवार दोपहर को गोवा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया तथा कहा कि उन्हें पिछले पांच हफ्तों से बच्चे से मिलने की इजाजत नहीं दी गई। रमन के वकील, अजहर मीर ने कहा कि ‘हमें किसी न्याय की उम्मीद नहीं है। बच्चा मर चुका है और मां ने ऐसा क्यों किया, ये एक तरह से अप्रासंगिक है।’
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…