Inkhabar logo
Google News
पति को बुलाया बेटे से मिलने और…जानें 'कातिल मां' सूचना सेठ का क्या था प्लान?

पति को बुलाया बेटे से मिलने और…जानें 'कातिल मां' सूचना सेठ का क्या था प्लान?

नई दिल्ली। बेंगलुरु की एक AI कंपनी की CEO सूचना सेठ (Suchana Seth) ने गोवा स्‍थ‍ित होटल में अपने 4 साल के मासूम बेटे की कथ‍ित तौर पर हत्‍या कर दी थी। इसके बाद से पूरे देश में सनसनी फैल गई। अब इस केस में हर दिन नया खुलासा हुआ है। बता दें कि आरोपी सीईओ ने पति को 7 जनवरी को बेंगलुरु के एक इलाके में बच्चे को लेने के लिए कहा था। हालांकि एक दिन पहले ही वो गोवा में एक सर्विस अपार्टमेंट में चेक इन कर चुकी थी।

पति को बुलाया

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूचना सेठ के पति वेंकट रमन के वकील ने कहा कि CEO ने 6 जनवरी को रमन को एक ई-मेल भेजा और कहा कि वो अगले दिन उनके बच्चे से मिल सकते हैं। हालांकि गोवा सर्विस्ड अपार्टमेंट के मैनेजर के अनुसार, जिस रात ये ई-मेल भेजा गया था, उसी रात उसने अपने चार साल के बेटे के साथ चेक-इन किया था। वकील ने आगे बताया कि 10 जनवरी तक कमरा बुक कर लिया गया था तथा भुगतान भी कर दिया गया था। रमन के वकील ने बताया कि पति को पता नहीं था कि उसकी पत्नी और बच्चा गोवा में हैं और वो निर्धारित जगह पर मिलने गए, एक घंटे तक इंतजार किया, उसे एक व्हाट्सएप मैसेज और दो ई-मेल भेजे तथा पूछा कि क्या सब कुछ ठीक है, जब वो नहीं आई, फिर वह चले गए।

पुलिस ने दर्ज किया बयान

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रमन ने शनिवार दोपहर को गोवा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया तथा कहा कि उन्हें पिछले पांच हफ्तों से बच्चे से मिलने की इजाजत नहीं दी गई। रमन के वकील, अजहर मीर ने कहा कि ‘हमें किसी न्याय की उम्मीद नहीं है। बच्चा मर चुका है और मां ने ऐसा क्यों किया, ये एक तरह से अप्रासंगिक है।’

Tags

CEOGoa Murder CaseGoa Policehindi newsindia newsIndia News In HindiinkhabarkilledMindful AI Labmurder caseNews in HindiSonSuchana SethSuchana Seth inside storyVenkat Raman
विज्ञापन