• होम
  • Crime
  • Goa Murder Case: बैग में बेटे की लाश लिए एकदम शांत बैठी थी सीईओ सूचना सेठ, कैब ड्राइवर ने बताई 10 घंटे के सफर की कहानी

Goa Murder Case: बैग में बेटे की लाश लिए एकदम शांत बैठी थी सीईओ सूचना सेठ, कैब ड्राइवर ने बताई 10 घंटे के सफर की कहानी

नई दिल्ली: गोवा में अपने 4 साल के बेटे की हत्या (Goa Murder Case) की आरोपी सूचना सेठ को लेकर एक और खुलासा हुआ है. दरअसल, सूचना सेठ जिस टैक्सी में बेटे के शव को लेकर गोवा से कर्नाटक का सफर कर रही थी, उसके ड्राइवर ने बताया कि महिला पूरे रास्ते एकदम शांत थी […]

Goa Murder Case: बैग में बेटे की लाश लिए एकदम शांत बैठी थी सीईओ सूचना सेठ, कैब ड्राइवर ने बताई 10 घंटे के सफर की कहानी
inkhbar News
  • January 12, 2024 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: गोवा में अपने 4 साल के बेटे की हत्या (Goa Murder Case) की आरोपी सूचना सेठ को लेकर एक और खुलासा हुआ है. दरअसल, सूचना सेठ जिस टैक्सी में बेटे के शव को लेकर गोवा से कर्नाटक का सफर कर रही थी, उसके ड्राइवर ने बताया कि महिला पूरे रास्ते एकदम शांत थी और एक शब्द भी नहीं बोल रही थी. बता दें कि 8 जनवरी की रात आरोपी सूचना को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से पुलिस ने गिरफ्तार किया, जब वह अपने बेटे के शव को एक बैग में भरकर टैक्सी में यात्रा कर रही थी. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है.

कैब ड्राइवर ने क्या बताया?

सीईओ सूचना (Goa Murder Case)को पकड़ने में पुलिस की मदद करने वाले टैक्सी ड्राइवर रे जॉन ने बताया कि जब वो सर्विस अपार्टमेंट पहुंचे, तो सेठ ने उन्हें रिसेप्शन से टैक्सी तक अपना बैग ले जाने के लिए कहा. यह बैग काफी भारी था, तो ड्राइवर ने पूछा कि क्या हम बैग को हल्का करने के लिए उसमें से कुछ सामान निकाल सकते हैं. सूचना सेठ ने उसे मना कर दिया. ड्राइवर ने बताया कि महिला ने उत्तरी गोना के बिचोलिम शहर पहुंचने के बाद उससे पानी की बोतल लाने के लिए कहा था.

सड़क मार्ग ने जाने को कहा

कैब ड्राइवर ने कहा कि सोमवार को जब वे बेंगलुरु जा रहे थे, तो कर्नाटक-गोवा सीमा पर चोरला घाट खंड पर काफी ट्रैफिक जाम था. पुलिस ने बताया था कि यह 4 घंटे में खत्म होगा. जॉन ने कहा कि मैंने सेठ को समय ज्यादा बताया और कहा कि हम वापस मुड़ सकते हैं और हवाई अड्डे की ओर जा सकते हैं. जिसपर सूचना सेठ ने उन्हें सड़क से ही आगे बढ़ने की जिद्द की. इसकी वजह से ड्राइवर को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है.

पुलिस स्टेशन में भी शांत थी सूचना

जॉन ने बताया कि जब उन्हें गोवा पुलिस ने कॉल कर सूचना को पास के पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा तो वह गूगल मैप पर पुलिस स्टेशन खोजने लगे. इसके बाद ड्राइवर सूचना को पुलिस स्टेशन ले गया. यहां संबंधित निरीक्षक को बाहर आने में करीब 15 मिनट लग गए. ड्राइवर ने बताया कि इस दौरान भी सूचना एकदम शांत कार में बैठी थी. इसके बाद जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली और उसमें बच्चे का शव मिला, तो पुलिस ने महिला से पूछा कि क्या वह उसका बेटा है. जिसपर महिला ने शांति से ‘हां’ कहा.


Also Read: