नई दिल्ली: गोवा में निर्मम तरीके से अपने 4 साल के बेटे की हत्या (Goa Murder Case) करने वाली सूचना सेठ पुलिस हिरासत में है. फिलहाल इस हत्याकांड को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. इस बीच सूचना सेठ के बेटे की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि सूचना सेठ ने बेटे की हत्या के पहले अपने पूर्व पति को मैसेज किया था और मिलने के लिए बुलाया था. मैसेज में आरोपी महिला ने अपने बेटे से मुलाकात की बात कही थी.

हत्या के पहले किया मैसेज

जांच (Goa Murder Case) में सामने आया है कि आरोपी सूचना सेठ ने बेटे की हत्या करने से पहले अपने पूर्व पति को मैसेज किया था और बेटे से मिलने के लिए बुलाया था. इस मैसेज में सीईओ ने 7 जनवरी को बेंगलुरु में अपने बेटे से मुलाकात करने की बात कही थी. उस वक्‍त सूचना के पूर्व पति वेंकटरमन पीआर बेंगलुरु में ही थे. लेकिन सूचना का मैसेज मिलने के बाद उन्होंने रिप्लाई किया और तय जगह पर मिलने के लिए पहुंचे भी. हालांकि, सूचना वहां नहीं आई.

बुलाकर नहीं गई मिलने

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वेंकटरमन ने उस जगह पर दो घंटे तक इंतजार किया जहां सूचना ने मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन सूचना वहां नहीं पहुची. जिसके बाद वेंकटरमन ने सूचना को फोन और मैसेज भी किया, लेकिन सूचना की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वेंकटरमन अपने काम में सिलसिले में जकार्ता (इंडोनेश‍िया) चले गए.


Also Read: