कानपुर : ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) शहर का है. जहां एक छात्रा के साथ किसी ने अलग तरह की छेड़खानी की है. दरअसल बैक पेपर देने वाली एक छात्रा को रिजल्ट आने से पहले एक अनजान नंबर से फोन आता है. इस फ़ोन कॉल की दूसरी ओर व्यक्ति ने छात्रा के […]
कानपुर : ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) शहर का है. जहां एक छात्रा के साथ किसी ने अलग तरह की छेड़खानी की है. दरअसल बैक पेपर देने वाली एक छात्रा को रिजल्ट आने से पहले एक अनजान नंबर से फोन आता है. इस फ़ोन कॉल की दूसरी ओर व्यक्ति ने छात्रा के सामने शर्त रखी कि यदि उसे पास होना है तो व्यक्ति को वह पांच हजार रुपए दे. जब युवती ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है तो सामने से ऑफर आया कि मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, मैं तुम्हें पास कर दूंगा.
जब छात्रा ने ना तो पैसे दिए और ना ही गर्लफ्रैंड बनने का ऑफर माना तो इसका खामियाजा छात्रा को भुजगतना पड़ा. छात्रा के रिजल्ट में जीरो नंबर आए. अब थाने में अनजान फ़ोन कॉल के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई गई है. पुलिस को वह नंबर भी दिया गया है जिससे ये अनजान कॉल आया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
छात्रा की बात करें तो वह कानपुर के घाटमपुर इलाके में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ती है. छात्रा यहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. दूसरे शहर में घर होने के कारण यहां की कई छात्राएं घाटमपुर कस्बे में ही किराए से कमरे लेकर रहती हैं. संबंधित लड़की इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा है जिसका हाल ही में एग्जाम हुआ था. इसी दौरान उसे ये कॉल आया और वह फेल हो गई. दरअसल छात्रा पहले फेल हो गई थी इसके बाद जब उसने दोबारा एग्जाम दिए तो उसके केवल 11 नंबर ही आए.
हालांकि छात्रा ने एग्जाम कॉपी की दोबारा जांच करने के लिए आवेदन कर दिया है. लेकिन इस कॉल ने उसे परेशान कर दिया है. छात्रा की मानें तो उसे 21 नवंबर को अनजान नंबर से फोन आया. दूसरी ओर से आवाज़ आई थी कि मैं तुम्हारी कॉपी चेक कर रहा हूं. मुझे पांच हजार रुपए दे दो मैं तुम्हें पास कर दूंगा.’ इसपर छात्रा ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है तो दूसरी ओर से आवास आई, ‘मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ.’ इतना ही नहीं व्यक्ति ने छात्रा से काफी अश्लील बातें भी कीं.
छात्रा कहती है कि उस दिन के बाद भी उसे उस नंबर से कई फ़ोन आए थे लेकिन वह उसे नज़रंदाज़ करती रही. उसे लगा कि किसी गलत हाथ में उसका नंबर पहुँच गया है और वह छात्रा को परेशान कर रहा है. लेकिन छात्रा अब हैरान रह गई जब उसके 0 नंबर आए. इसके बाद युवती को उस व्यक्ति की याद आई जिसने उसे परेशान किया था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?