रांची: कहते हैं जब प्यार परवान चढ़ता है तो इंसान सारी हदें पार कर देता है। अच्छाई और बुराई का फर्क भुला दिया जाता है। ऐसा ही कुछ बोकारो जिले में देखने को मिला है। जहां प्रेमिका अपने आशिक़ के लिए इस कदर दीवानी हुई कि उसने आशिक़ संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। काफी समय से इनका लव अफेयर चल रहा था। इस अफेयर की भनक प्रेमिका के पति को भी लग गई थी। प्रेमिका का पति इसके खिलाफ था। इसके बाद प्रेमिका और उसके आशिक़ ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साज़िश रच डाली। बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी प्रेमी गांव की पंचायत का मुखिया भी है।
बताया जा रहा है कि यह घटना बोकारो के चास मुफस्सिल इलाके की है। यहां पर बीवी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को बेरहमी से मौत के घात उतार दिया। बताया जा रहा है कि प्रेमिका का आशिक़ बिजुलिया पंचायत का मुखिया है। इस क़त्ल के बारे में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली पुलिस अपने दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आरोपों बीवी दुर्गा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि उसके आशिक़ (मुखिया वासुदेव रजवार) ने हत्या की बात से इनकार किया है। इस घटना के बाद गांव में सनसनी का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान परेश गोस्वामी के तौर पर हुई है। परेश गोस्वामी के भाई ने पुलिस को बताया कि आरोपी बीवी और पंचायत के प्रधान वासुदेव रजवार के बीच कई दिनों से अवैध संबंध चल रहे थे। जिसके चलते बीती रात दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि जब वह हत्या की सूचना लेकर मौके पर पहुंचे तो परिजनों ने भी हत्या का शक जाहिर किया जबकि आरोपी बीवी ने पति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही। मृतक के भाई ने बताया कि बीती रात मुखिया घर पर आया था। इसके बाद दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…