• होम
  • Crime
  • बिहार में सियासी उठापटक के बीच 9वीं की छात्रा को सरेराह मार दी गोली

बिहार में सियासी उठापटक के बीच 9वीं की छात्रा को सरेराह मार दी गोली

पटना, बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कानून व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच राजधानी पटना में कोचिंग से लौट रही एक 9वीं कक्षा की छात्रा को अपराधी ने सरेआम बीच बाजार में गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा जख्मी हो गई, जिसके बाद उसे पास के एक निजी अस्पताल में […]

Vegetable vendor daughter killed in patna
inkhbar News
  • August 18, 2022 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना, बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कानून व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच राजधानी पटना में कोचिंग से लौट रही एक 9वीं कक्षा की छात्रा को अपराधी ने सरेआम बीच बाजार में गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा जख्मी हो गई, जिसके बाद उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल, उसका इलाज किया जा रहा है, ये वारदात इंद्रपुरी में हुई है. पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और आरोपी अब फरार है. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लड़की को सरेआम गोली मारते हुए नज़र भी आ रहा है.

जानकारी के मुताबिक यह वारदात पटना के बेऊर थाना इलाके के इंद्रपुरी रोड नंबर 4 पर बुधवार दोपहर को हुई, बीच बाज़ार में चलते हुए लड़की को गोली मार दी गई. गोली चलते ही आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई, बता दें छात्रा के पिता सब्जी बेचते हैं. उसका घर मौके से करीब 200 मीटर ही दूर है, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को साफ़ तौर पर लड़की को गोली मारते हुए देखा जा रहा है.

इस वजह से की हत्या

पुलिस का कहना है कि ये मामला प्रेम प्रसंग का था. छात्रा पहले किसी और कोचिंग में पढ़ाई करती थी और वहीं पर एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. बाद में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद छात्रा ने दूसरे कोचिंग संस्थान में जाना शुरू कर दिया. इससे उसका पूर्व प्रेमी नाराज हो गया और उसने गुस्से में छात्रा को गोली मार दी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, हालांकि पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है.

 

जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता