Advertisement
  • होम
  • Crime
  • दिल्ली से भी खौफनाक दास्ताँ, लड़की के टुकड़े कर कुंए में फेंके! मामला जान सिहर जाएंगे

दिल्ली से भी खौफनाक दास्ताँ, लड़की के टुकड़े कर कुंए में फेंके! मामला जान सिहर जाएंगे

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमट्टी गांव के गौरी का पूरा में मंगलवार की सुबह एक भयानक मंज़र देख लोग सिहर गए. यहां सड़क किनारे कुएं से एक लड़की का शव बरामद हुआ था, शव को कई टुकड़ों में काट कर कुंए में फेंक दिया गया था, सिर हत्यारे […]

Advertisement
  • November 15, 2022 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमट्टी गांव के गौरी का पूरा में मंगलवार की सुबह एक भयानक मंज़र देख लोग सिहर गए. यहां सड़क किनारे कुएं से एक लड़की का शव बरामद हुआ था, शव को कई टुकड़ों में काट कर कुंए में फेंक दिया गया था, सिर हत्यारे साथ ले गए थे जिसकी वजह शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है, फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव के पास दुवार्सा धाम जाने वाले रास्ते पर सड़क के किनारे एक कुंआ है, गांव के चरवाहे और राहगीर अक्सर ही आते-जाते इस कुंए पर बैठ जाते हैं. मंगलवार को चरवाहे कुएं के पास ही मौजूद थे, जब उन्होंने कुंए के भीतर झाँका तो उन्हें शव जैसा कुछ तैरता हुआ दिखा, उन्होंने इसकी सूचना गांव वालों को दी, जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई.

ग्रामीणों के कहने पर निकलवाया शव

गांववालों को जब कुएं में किसी शव जैसी चीज दिखी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की, मौके पर पहुँच कर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला, शव की हालत देख लोगों के होश उड़ गए हैं.

कुंए से मिला अद्धनग्न शव करीब 22 साल की लड़की का मालूम पड़ता है, शव से सिर गायब था, शरीर को टूकड़ों में काटकर कुंए में फेंक दिया गया था. हाथ-पैर सब अलग-अलग थे, काफी तलाश के बाद भी सिर का पता नहीं चला, कहा जा रहा है कि हत्यारे सर अपने साथ ले गए हैं, वहीं सिर और कपड़े न होने के कारण पहचान भी नहीं हो पाई है.

शव की हालत को देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, दुष्कर्म के पीछे का कारण ये है कि शव अर्द्धनग्न था और उसे काफी बेरहमी से मारा गया था. इसके अलावा शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मौजूद थे, सिर और कपड़े को बड़ी ही सफाई से गायब कर दिया गया था जिससे ये साफ़ झलक रहा है कि हत्या साजिश के तहत की गई है.

 

Mainpuri उपचुनाव में BJP का शाक्य दांव! शिवपाल के करीबी को बनाया उम्मीदवार

दिल्ली हाईकोर्ट से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, ठाकरे की याचिका खारिज, फिलहाल “चुनाव चिन्ह” पर बरकरार रहेगी रोक

Advertisement