Advertisement
  • होम
  • Crime
  • घोर कलयुग 15 साल की लड़की तीसरी बार 12 साल के लड़के के साथ हुई फरार, पुलिस भी परेशान

घोर कलयुग 15 साल की लड़की तीसरी बार 12 साल के लड़के के साथ हुई फरार, पुलिस भी परेशान

नई दिल्ली: यूपी की नोएडा पुलिस 15 साल की लड़की से हुई परेशान है. एक दो बार नहीं यह लड़की तीसरी बार 12 साल के लड़के के साथ फरार हो गई. दो बार पहले भी पुलिस इस लड़की को पकड़कर वापस ला चुकी है. लड़की का परिवार उसके इस कदम से परेशान हो चुका था. […]

Advertisement
15 year girl with 12 boy
  • October 10, 2024 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: यूपी की नोएडा पुलिस 15 साल की लड़की से हुई परेशान है. एक दो बार नहीं यह लड़की तीसरी बार 12 साल के लड़के के साथ फरार हो गई. दो बार पहले भी पुलिस इस लड़की को पकड़कर वापस ला चुकी है. लड़की का परिवार उसके इस कदम से परेशान हो चुका था. वह शहर छोड़कर जाने लगा था. लेकिन उससे पहले ही लड़की फिर से 12 साल के लड़के के साथ भाग गई.

पहले भी भाग चुकी है लड़की

पुलिस ने छानबीन करके करीब एक सप्ताह बाद वृंदावन से बरामद कर लिया. वह घर से 50 हजार रुपये लेकर गई थी. लड़की जयपुर से घूमने के बाद वृंदावन पहुंच गई थी. पुलिस के अनुसार करीब 15 दिन पहले भी किशोरी पड़ोस में रहने वाले 12 साल के लड़के के साथ लापता हो गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद किया था.

परिवार को दिया चकमा

 

पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नोएडा छोड़ने का फैसला किया है. मंगलवार शाम वह परिवार समेत दरभंगा जाने के लिए निकलने वाले थे. वह ऑटो लेने के लिए जब निकले थे. तब पत्नी और छोटी बेटी घर का सामान पैक कर रही थीं. उसी वक्त बड़ी बेटी चकमा देकर भाग गई. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला 12 वर्षीय किशोर भी गायब है. संभावना जताई जा रही है कि इस बार वह किशोर को अपने साथ ले गई है. पुलिस ने बताया कि किशोरी को खोजने के लिए टीम गठित कर दी है. जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा.

Advertisement