गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक मां ने अपनी ही बेटी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि मां ने खुद ही फोन कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी और मौके से फरार हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. यह घटना गाजियाबाद के गरिमा गार्डन इलाके की बताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला अपनी 19 साल की बेटी के नशे करने की आदत से काफी परेशान थी. इसी के चलते उसने तकिए से अपनी बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी महिला की पहचान नफीसा के तौर पर हुई है. नशे की लत के चलते नफीसा की बेटी बार बार घर से भाग जाती थी. जिसकी वजह से मां नफीसा लगातार परेशान रहती थी.
मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति की एक साल मौत हो चुकी है. इसके बाद से ही नफीसा की बेटी अमरीन की ऐसी शिकायत आनी शुरू हो गई थी. आरोपी महिला छोटा-मोटा काम कर अपने घर का खर्च चला रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी नफीसा लाजपत नगर के एक निजी अस्पताल में काम करती है। अपनी बेटी अमरीन की हत्या करने से करीब आधे घंटे पहले उसने अपने बेटे असद ( 10) और बेटी नसरीन ( 12 ) को बाजार से सब्जी लाने के लिए भेज दिया. इसके बाद नफीसा ने इस घटना को अंजाम दिया.
वहीं पुलिस को वारदात की जानकारी देने के बाद आरोपी नफीसा फरार हो गई और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने अमरीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी है और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करने का दावा पेश कर रही है.
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…