गाजियाबाद। गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब फैक्ट्री संचालक के घर बाइक सवार चार बदमाशों ने धावा बोल दिया, यहाँ बदमाशों ने कारोबारी रमन सरीन के घर पर धावा बोला और घर खुलवाने के लिए घर में मौजूद उनकी पत्नी एवं बेटी […]
गाजियाबाद। गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब फैक्ट्री संचालक के घर बाइक सवार चार बदमाशों ने धावा बोल दिया, यहाँ बदमाशों ने कारोबारी रमन सरीन के घर पर धावा बोला और घर खुलवाने के लिए घर में मौजूद उनकी पत्नी एवं बेटी को बताया कि कारोबारी रमन सरीन ने उन्हें चेक बुक लेने के लिए भेजा है, लेकिन जैसे ही कारोबारी की पत्नी और बेटी को इस बात का एहसास हुआ कि घर में घुसे लोग शातिर किस्म के बदमाश है तो उन्होंने इसका विरोध किया जिसके बाद बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी को मारा और उसे घायल कर दिया. हथियारों के बल पर आतंकियों ने घर में रखे पांच लाख रुपये केश एवं पंद्रह लाख रुपये की ज्वैलरी लूटी और मौके से फरार हो गए.
दिनदहाड़े हुई इस लूट से इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं मौके पर गाजियाबाद एसएसपी पहुंचे हैं और जांच भी की जा रही है. एसएसपी के मुताबिक बाइक सवार चार बदमाश घर में घुसे थे और हथियारों के बल पर आतंकित कर ₹500000 कैश एवं 15 लाख की जूलरी लूट कर मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं साथ ही आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी खांगाली जा रही है.
Covid-19: देश में कोरोना के मामले घटकर हुए 30,362, 1997 नए केस आए सामने