गाज़ियाबाद. गाजियाबाद की साहिबाबाद थाना पुलिस ने एक फर्जी अपहरण कांड का खुलासा किया है। जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई के संग मिलकर अपने अपहरण की साजिश खुद इसलिए रची थी क्योंकि पति पत्नी और वो के चक्कर में उसका जीना मुहाल हो गया था और अपने जीवन को इस परेशानी से निकालने के लिए उसने अपने भाई के साथ मिलकर अपने फर्जी अपहरण की साजिश रची। अब पति पत्नी और वो के बीच के झगड़े से बचने के लिए यह खौफनाक साजिश उसे जेल पहुंचा रही है ।
कहानी पूरी फिल्मी है मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है जहां पर रहने वाले विकास नाम के एक युवक का प्रेम प्रसंग दिल्ली की एक शादीशुदा महिला से अस्पताल में मुलाकात के बाद शुरू हो गया था जिसका पता जब विकाश के परिवार वालों को चला तो उन्होंने उसके चंगुल से बचाने के लिए बेटे की शादी बिहार मे ले जाकर एक लड़की से करा दी, मगर कुछ समय बाद वह लड़का वापस गाजियाबाद आया और फिर से महिला के प्रेम जाल में पड़ गया जिसका पता उसकी पत्नी को भी चल गया बस फिर क्या था पति पत्नी और वह के बीच विवाद होने लगा जिसमें पति पिसता जा रहा था और अपने को इस परेशानी से निकालने के लिए उसने अपने भाई के संग मिलकर अपने फर्जी अपहरण की साजिश रच डाली जिसमें उसका साथ उसके भाई ने दिया ।
पुलिस के अनुसार भाई ने पूरे अपहरण का ताना-बाना बुना और पुलिस को भाई के गायब होने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और अपहरण के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी। खुलासे के लिए पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई तो पाया यह अपहरण फर्जी था जिसे विकाश ने पत्नी और प्रेमिका के बीच हो रहे झगड़े से बचने के लिए रचा था और इस फर्जी अपरहण को रचने में उसके भाई ने उसका साथ पूरा दिया था। आज पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था
सलमान को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा , लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली थी धमकी
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…