Ghaziabad Incident ग़ाज़ियाबाद, देश की आज़ादी को 75 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी देश में महिला सुरक्षा की स्थिति दयनीय बनी हुई है. बीते दिनों गाजियाबाद में होली के दिन युवती के साथ बदसलूकी (Ghaziabad Incident) की गई, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, […]
ग़ाज़ियाबाद, देश की आज़ादी को 75 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी देश में महिला सुरक्षा की स्थिति दयनीय बनी हुई है. बीते दिनों गाजियाबाद में होली के दिन युवती के साथ बदसलूकी (Ghaziabad Incident) की गई, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल, पीड़िता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामला गाज़ियाबाद के साहिबाबाद का है, जिस समय पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ था, उस समय युवती के साथ बदसलूकी की जा रही थी. दरअसल, होली के दिन कुछ लड़के युवती के घर उसे रंग लगाने आए. युवती की मामी ने लड़कों को जब रंग लगाने से मना किया, इसपर लड़के आक्रोशित हो गए और उन्होंने युवती की मामी के सर पर वार कर दिया, जिससे वो बेहोश हो गयीं. इसके बाद ये बदमाश युवती को लेकर दूसरे कमरे में चले गए और वहां उसके कपड़े फाड़, उसके साथ बदसलूकी की गयी. पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर की, लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि अब तक पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते परेशान होकर पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. फिलहाल, पीड़िता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बीते दिनों, दिल्ली के कस्तूरबा नगर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां गणतंत्र दिवस के मौके पर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. ये शर्म की बात है कि एक ओर, जहां देश जश्न मना रहा था, वहीं दूसरी ओर किसी की बहन-बेटी के साथ ऐसा दुष्कर्म किया जाता है.