Inkhabar logo
Google News
मिष्टी को मिला इंसाफ, FIR दर्ज, आरोपी को भेजा जेल !

मिष्टी को मिला इंसाफ, FIR दर्ज, आरोपी को भेजा जेल !

ग़ाज़ियाबाद। बीते दिनों वसुंधरा में तेज रफ्तार कार से कुचली गई 4 साल की मिष्ठी के परिजनों को इंसाफ मिल गया है. इंदिरापुरम पुलिस ने कुचलने वाले रइसजादे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मिष्ठी को इंसाफ दिलाने के लिए इनखबर की मुहिम रंग लाई और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया. आपको बता दें कि रविवार 21 अगस्त को सुबह 11 बजे मिष्ठी को कुचलकर मार डालने की घटना तब हुई जब मिष्ठी सड़क पार कर रही थी.

इस दौरान एक नौसिखिया चालक तेज रफ्तार में कार चलाते आया और अपनी गाड़ी से बच्ची को निर्ममतापूर्वक कुचल कर भाग गया. जब तक आसपास के लोग उसे उठाने के लिए पहुंचे तब तक कार चालक फरार हो चुका था. मिष्टी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शिकायत न मिलने का बहाना 5 दिनों तक एफआईआर नहीं की थी लेकिन जब पूर्व स्थानीय विधायक रूप चौधरी ने चिट्ठी लिखकर सूबे के सीएम योगी से शिकायत की और इनखबर ने मुहिम चलाई तो पुलिस एक्टिव हुई.

सीसीटीवी में कैद हुई थी वारदात

बता दें मृतका मिष्टी अपने परिवार के साथ इंदिरापुरम थाना अंतर्गत वसुंधरा कॉलोनी के सेक्टर 12-14 के मार्ग पर सेक्टर 12 में एक किराये के घर में रहती थी. मिष्टी के माता-पिता पास ही मजदूरी का काम करते हैं. मिष्टी के माता-पिता मूल रूप से लखनऊ के निवासी हैं, लेकिन मजदूरी करने के लिए यहां रह रहे हैं. ये पूरी वारदात घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. अब इन सबूतों के आधार पर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है.

इनख़बर की मुहिम का असर

इनख़बर ने बीते तीन दिनों से एक मुहिम चलाई जिसके तहत सारे तथ्य सामने रखा और आरोपी को बचाने की साजिश का भंडाफोड़ कर दिया. इस मुहिम पर ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने जवाब दिया था और कहा था कि जब फरियादी ही नहीं है तो एफआईआर कैसे की जा सकती है, इस पर इनख़बर ने वो सारे तथ्य बताए थे जिसके तहत जब कोई फरियादी नहीं होता तो एफआईआर कैसे दर्ज की जाती है. अब गाज़ियाबाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

इंदिरापुरम SHO बोले हो गई कार्रवाई

इस मामले में जब इंदिरापुरम SHO से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीती रात मृतका के पिता आए और उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Tags

accident in ghaziabadGhaziabadghaziabad accidentghaziabad accident newsghaziabad accident news todayghaziabad audi hit and run caseghaziabad bus accidentghaziabad bus accident videoghaziabad hit-and-run caseGhaziabad newsghaziabad road accidentghaziabad schoolghaziabad school bus accidentghaziabad school bus deathghaziabad school child diesghaziabad school newshit & runhit and run casehit-and-runroad accident ghaziabad
विज्ञापन