Inkhabar logo
Google News
रईसजादे ने मासूम को कुचलकर मार डाला, फिर भी पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR

रईसजादे ने मासूम को कुचलकर मार डाला, फिर भी पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR

  1. ग़ाज़ियाबाद. वसुंधरा में तेज रफ्तार कार ने एक बच्ची को कुचलकर मार डाला. यह घटना रविवार 21 अगस्त सुबह 11 बजे की है जब चार वर्षीय मिष्ठी सड़क पार कर रही थी. इस दौरान एक नौसिखिया चालक तेज रफ्तार से आया और अपनी गाड़ी से बच्ची को निर्ममतापूर्वक कुचल दिया, जब तक आसपास के लोग उसे उठाने के लिए पहुंचे तब तक कार चालक फरार हो चुका था. मिष्टी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नौसिखिये ने जब बच्ची को कुचला उस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उसके लिए इंसाफ माँगना या कार सवार को रोकना ज़रूरी नहीं समझा. इस संबंध में  स्थानीय पूर्व विधायक रूप चौधरी ने सीएम योगी को चिठ्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है और जांच की सिफारिश की है.

सीसीटीवी में कैद है वारदात

बता दें मृतका मिष्टी अपने परिवार के साथ इंदिरापुरम थाना अंतर्गत वसुंधरा कॉलोनी के सेक्टर 12-14 के मार्ग पर सेक्टर 12 में एक किराये के घर में रहती थी. मिष्टी के माता-पिता पास ही मजदूरी का काम करते हैं. मिष्टी के माता-पिता मूल रूप से लखनऊ के निवासी हैं, लेकिन मजदूरी करने के लिए यहां रह रहे हैं. ये पूरी वारदात घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले में जब मृतक के माता-पिता इंदिरापुरम थाने में FIR करवाने गये तो पुलिस बिना FIR दर्ज किए उन्हें इधर से उधर पोस्टमार्टम के लिए चक्कर कटवाती रही, बाद में शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया.

रिपोर्ट्स की मानें तो जिस गाड़ी से बच्ची को कुचला गया है वो पास के ही सेक्टर 12 के नवाबजादे की है और उसी ने बच्ची को कुचला है. लेकिन, पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने को तैयार ही नहीं है. वहीं, खबरें ये भी हैं कि आरोपी परिवार मृतक के परिवार पर रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाने का दबाव बना रहे हैं. मासूम मिष्टी की मौत को 48 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.

पूर्व विधायक ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

इस संबंध में भाजपा के स्थानीय पूर्व विधायक रूप चौधरी ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा है कि- कार चालक के खिलाफ सारे सबूत हैं, गाड़ी का नंबर है, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है फिर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है. पूर्व विधायक रूप चौधरी ने सीएम योगी को जो चिठ्ठी लिखी है उसमें उन्होंने ये भी बताया है कि जब उन्होंने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया और FIR दर्ज नहीं होने की बात कही तो चौकी प्रभारी उनके घर आए और उनसे सोशल मीडिया पर इस संबंध में किए गए पोस्ट्स हटाने की गुज़ारिश की.

 

सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न

Tags

audi hit and runaudi hit and run ghaziabadaudi hit-and-run casegaziabad hit and run caseGhaziabadghaziabad accidentghaziabad audi hit and run caseghaziabad hit-and-run caseGhaziabad newsghaziabad news todayGhaziabad policeghaziabad road accidentghaziabad schoolhit & runhit and run accidenthit and run casehit and run case delhihit and run case in delhihit and run case in gaziabadhit-and-run
विज्ञापन