यूपी STF ने गैंगस्टर विनोद उपाध्याय को एनकाउंटर में किया ढेर, एक लाख का था इनाम

लखनऊ। गोरखपुर जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल मोस्ट वांटेड माफिया विनोद उपाध्याय के साथ यूपी एसटीएफ की गुरुवार की सुबह सुल्तानपुर में मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार भागने की कोशिश के दौरान विनोद ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। लेकिन जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली से माफिया विनोद मारा गया।

एक लाख का था इनाम

बता दें कि उस पर 1 लाख रुपए का इनाम था। बता दें कि विनोद गोरखपुर के गुलरिहा थाना में दर्ज मामले में वांटेड था। वहीं एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गोरखपुर का बदमाश विनोद उपाध्याय घायल हो गया था। उसको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

कौन है विनोद उपाध्याय?

बता दें कि विनोद उपाध्याय उस समय चर्चा में आया था जब उसने एक थप्पड़ मारे जाने के कारण हत्या कर दी थी। विनोद उपाध्याय की लिए जुर्म की दुनिया में एंट्री इसी वारदात से हुई थी। दरअसल साल 2004 में गोरखपुर जेल में बंद अपराधी जीतनारायण मिश्र ने किसी बात पर झगड़ा होने के बाद उसको थप्पड़ जड़ दिया था। जब अगले साल जीतनारायण मिश्र जेल से बाहर आया तो मौका पाकर विनोद उपाध्याय ने साल 2005 में संतकबीरनगर बखीरा के पास उसकोे मौत के घाट उतार दिया, जिससे वो सुर्खियों में आ गया।

Tags

Encounterhindi newsIndiaindia newsIndia News In HindiinkhabarVinod Upadhyay encounterVinod Upadhyay killed
विज्ञापन