Advertisement

मॉडल बनना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, जेल से बैठकर की मूसेवाला की हत्या

चंडीगढ़, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही, पुलिस अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आरोपी लॉरेंस को रिमांड पर भी ले सकती है. FIR में भी लॉरेंस का नाम दर्ज है और पुलिस का भी मानना है कि हत्या की साजिश […]

Advertisement
मॉडल बनना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, जेल से बैठकर की मूसेवाला की हत्या
  • May 30, 2022 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही, पुलिस अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आरोपी लॉरेंस को रिमांड पर भी ले सकती है. FIR में भी लॉरेंस का नाम दर्ज है और पुलिस का भी मानना है कि हत्या की साजिश उसने तिहाड़ जेल में बैठे-बैठे रची है. हत्या, फिरौती और अपहरण जैसे संगीन मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर-8 के हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद हैं. वह जेल से ही अपनी गैंग ऑपरेट करता है, लॉरेंस ने कानून की पढ़ाई की है, उसने कॉलेज के समय में ही जुर्म की दुनिया में कदम रख दिया था. राजस्थान की जेल में बंद रहने के बावजूद भी वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था.

पंजाब यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई

पंजाब के फिरोजपुर में 12 फरवरी 1993 को लॉरेंस बिश्नोई का जन्म हुआ था, उसने 2009 में पंजाब यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था, कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसने छात्र संघ ज्वाइन किया और कुछ समय में ही वह संगठन का कर्ताधर्ता बन गया. कॉलेज की राजनीति से ही उसने जुर्म की दुनिया में कदम रख दिया था, शुरुआत में वह मॉडल बनना चाहता था.

हत्या में मदद करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया

पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है. फिलहाल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मदद करने वाले आरोपियों को देहरादून से पकड़ा गया है. उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया है. वहीं, विपक्षी पार्टियां लगातार मान सरकार और पंजाब पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रही है. इसी बीच सिद्धू मूसावाला के पिता बलकौर सिंह ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर बेटे की हत्या की जांच सीबीआई जांच की मांग भी की. बलकौर सिंह चिट्ठी पर मुख्यमंत्री मान का बयान भी सामने आया है, मान ने कहा है कि गायक की हत्या में शामिल किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा.

 

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Advertisement