Advertisement
  • होम
  • Crime
  • ‘SORRY’ लिखकर चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, जानें पूरा मामला

‘SORRY’ लिखकर चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, जानें पूरा मामला

लखनऊ: मेरठ में हाल के महीनों में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं। चोरी की घटना सर्राफा कारोबारियों के यहां हुई है। चोरी के चार मामले देखे गए हैं, जिसमें चोर गेट तोड़कर, शटर तोड़कर या दीवार फांदकर अंदर नहीं घुसे। बल्कि सुरंग खोदकर अंदर घुसे। डकैती के बाद “आई एम सॉरी” पढ़ने वाला एक […]

Advertisement
'SORRY' लिखकर चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, जानें पूरा मामला
  • April 7, 2023 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: मेरठ में हाल के महीनों में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं। चोरी की घटना सर्राफा कारोबारियों के यहां हुई है। चोरी के चार मामले देखे गए हैं, जिसमें चोर गेट तोड़कर, शटर तोड़कर या दीवार फांदकर अंदर नहीं घुसे। बल्कि सुरंग खोदकर अंदर घुसे। डकैती के बाद “आई एम सॉरी” पढ़ने वाला एक नोट भी छोड़ा गया था। मेरठ पुलिस ने सुरंग खोदकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसी मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

 

➨ सुरंग खोदकर करते थे चोरी

इस मामले में जब पुलिस ने उनसे पूछा कि सुरंग खोदकर चोरी करने का ख्याल उन्हें कहां से आया, तो शातिर चोरों ने कहा कि उन्होंने YouTube वीडियो देखकर सुरंग खोदना सीखा। दरअसल, शहर में हाल के दिनों में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां सुरंगों के जरिए सर्राफा कारोबारियों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। 27 मार्च को नौचंदी इलाके केअंबिका ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना हुई। इस चोरी को भी नाले के रास्ते सुरंग खोदकर अंजाम दिया गया। जिसमें करीब 15 लाख रुपए का सामान व सीसीटीवी-डीवीआर चोरी हो गए। यहां चोरों ने माफीनामा लिखा हुआ छोड़ा था। इस कागज़ पर लिखा था “Sorry”।

 

➨ सर्राफा कारोबारियों ने जताई नाराज़गी

आपको बता दें, चोरी की इस घटना के बाद मेरठ में सर्राफा कारोबारियों में जमकर गुस्सा था। कारोबारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान ‘मेरठ पुलिस की वापसी’ के नारे भी लगाए गए। कार्रवाई के दौरान पुलिस विभाग ने नौचंदी थाने के SHO को निलंबित कर दिया था और चोरों को पकड़ने के लिए दस्ते की नई टीम तैनात की गई थी।

 

➨ 100+ सीसीटीवी फुटेज खोजें

चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नई जांच शुरू की थी। इसके बाद 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मोबाइल सर्विलांस पर लगाए गए और स्थानीय इनपुट की मदद ली गई। तभी पुलिस को बुलंदशहर के रहने वाले यामीन, शब्बीर और अमित के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

 

➨ कहां से सीखी सुरंग खोदना

आपको बता दें, मेरठ के SSP रोहित सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने दावा किया कि उन्होंने YouTube के जरिए सुरंग खोदना सीखा है। चोरों ने मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने के इलाके में मकान किराए पर लिया और बाद में चोरी करने लगे। इस सिंडिकेट के सभी चोर काफी शातिर थे। सभी चोर रात होते ही चोरी करते थे और किसी को शक न हो इसलिए पूरे दिन एक मजदूर के रूप में काम करते थे।

 

➨ इन दुकानों को बनाते थे निशाना

SSP ने कहा कि ये लोग उन दुकानों को निशाना बना रहे थे, जहां ज्यादा सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। आरोपियों के पास से चोरी की चांदी, 2 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है। इसके अलावा सुरंग की खुदाई में इस्तेमाल होने वाले तत्व भी बरामद हुए हैं। SSP ने कहा कि इन लोगों ने चोरी की पिछली तीन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

 

➨ बुरा लगेगा इसलिए लिखते थे Sorry नोट

SSP ने आगे दावा किया कि हर बार उन्हें लूटी गई दुकान से घर पर एक Sorry का माफीनामा मिला। पूछताछ करने पर आरोपियों ने कहा कि चोरी के बाद लोगों को तकलीफ होती होगी इसलिए हम सामान पैक समेटने के बाद Sorry लिखकर छोड़ देते थे।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement