नई दिल्ली: दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में एक लड़के को फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती करना बहुत भारी पड़े गया. लड़की ने लड़के को मिलने के बहाने से बुलाया और उसे कमरे में लेकर गई। जहां पर लड़की ने साजिश के तहत अपने कुछ और दोस्तों को बुलवाकर लड़के की बुरी तरह से पिटाई करवा दी। साथ ही लड़के को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख की फिरौती भी मांगी। लड़के के परिवार वाले पुलिस को लेकर जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां पर कोई नहीं मिला।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़ित को एक सुनसान गली में छोड़कर भाग गए थे। इशांत मिश्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लूट, फिरौती और मारपीट सहित तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार है कि इशांत मिश्रा अपने परिवार के साथ जगजीत नगर में रहता है। गाजियाबाद में एक्स रे टेक्नीशियन की नौकरी करता है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी फेसबुक पर एक दीपाली नाम की लड़की से दोस्ती हुई थी जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। वारदात की शाम को लड़की ने इशांत को फोन कर न्यू उस्मानपुर इलाके में मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद जब वह मिलने पहुँचा तो लड़की ने उसे चांदनी नाम की एक सहेली से मिला दिया। चांदनी उसे एक कमरे में लेकर गई. कुछ देर के बाद कमरे में चार युवक दाखिल हो गए और उन दोनों से ये कहकर कि तुम कमरे में गलत काम कर रहे हो उन्होंने इशांत की जमकर पिटाई कर दी, साथ ही लड़की उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. जिसके बाद आरोपी पीड़ित को एक सुनसान गली में छोड़कर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…