Advertisement
  • होम
  • Crime
  • कौशाम्बी में जालसाजों ने परिवार के लिए बिछाया जाल, किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर ठगी लाखों की रकम

कौशाम्बी में जालसाजों ने परिवार के लिए बिछाया जाल, किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर ठगी लाखों की रकम

यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर एक परिवार से ठगी की गई है। पीड़िता परिवार से 13 लाख 60 हजार रुपए ठगों ने ऐंठ लिए। इतनी ही नहीं रुपए ट्रांसफर करने के बाद भी पीड़ित के भाई का इलाज नहीं हो पाया।

Advertisement
Fraudsters
  • January 7, 2025 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर एक परिवार से ठगी की गई है। पीड़िता परिवार से 13 लाख 60 हजार रुपए ठगों ने ऐंठ लिए। इतनी ही नहीं रुपए ट्रांसफर करने के बाद भी पीड़ित के भाई का इलाज नहीं हो पाया। किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर ठगे जाने के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

एडवांस में मागें लाखों रुपये

जानकारी के अनुसार कौशाम्बी के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के टिकरी कमालपुर के रहने वाले दिनेश कुमार यादव से चार ठगों ने किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर 13.60 लाख रुपये ऐठे हैं। दिनेश ने अपने भाई राजेश कुमार की किडनी खराब होने पर दिल्ली गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए कॉन्टैक्ट किया था। इस दौरान भदोही के अजय कुमार ने 30 लाख रुपये में किडनी उपलब्ध कराने का वादा किया और एडवांस के तौर पर 15 लाख रुपये मांगे।

इतने पैसे भेजे

उसी दिन अजय कुमार के खाते में अपने एसबीआई देवीगंज जनपद कौशाम्बी ब्रान्च से फोन पे से 20000/- और 25 अगस्त को 142000/- ट्रांसफर किया। वहीं अलग-अलग तारीखों में 142000/- रूपये दिए। इस तरह प्रार्थी ने अजय कुमार के खाते में 162000/- रूपये का भेजे। फिर पीड़ित ने अपने खाते से राजेश रामनिहोर भास्कर के यूपीआई के जरिए अलग-अलग तिथियों और अलग खातो में 265000/- रूपये भेजे। दिनेश ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से रुपए इकट्ठे किए।

आधार कार्ड से की ठगी

किस्तों में ऑनलाइन 13.60 लाख रुपये अजय और उसके तीन दोस्तों के खाते में डाल दिए। रुपए देने के बाद जब दिनेश अपने भाई के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि चारों आरोपियों ने उसके साथ ठगी की गई है। ठगों ने फर्जी आधार कार्ड और पते का उपयोग कर ठगी की है। जब दिनेश ने अजय से अपने रुपए वापस मांगे, तो उन्होंने प्रार्थी को ही धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी पैसे लौटाने से भी मना कर दिया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर कड़ा धाम थाना पुलिस ने राजेश राम निहोर भास्कर, अजय कुमार, प्रतिमा संकटा प्रसाद पासी और तृप्ति भास्कर समेत 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Also Read…

कौन है चाहत पांडे का सीक्रेट बॉयफ्रेंड? केआरके ने किया पर्दाफाश, फोटो हुआ वायरल

Tags

fraudsters
Advertisement