पटना: बिहार में साइबर क्राइम के मामलों में भारी इजाफा हुआ है। आलम ऐसा है कि बिहार के मुख्य सचिव और पूर्व डीजीपी भी इसके शिकार हुए। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी का नाम पर ठगी का मामला निकलकर सामने आया है. खबर है कि महेंद्र सिंह धोनी […]
पटना: बिहार में साइबर क्राइम के मामलों में भारी इजाफा हुआ है। आलम ऐसा है कि बिहार के मुख्य सचिव और पूर्व डीजीपी भी इसके शिकार हुए। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी का नाम पर ठगी का मामला निकलकर सामने आया है. खबर है कि महेंद्र सिंह धोनी और धनी ऐप का ब्रांड एंबेसडर बताकर लोगों को ठगा गया है। मामला पटना के पत्रकार नगर इलाके का बताया जा रहा है. यहां अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह ने लोगों को लोन दिलाने के नाम पर शिकार बनाया. इस सिंडिकेट में पांच आरोपी है थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
खबर के मुताबिक़, ये सभी शातिर अपराधी लोगों को कर्ज देने, बीमा, जीएसटी भरने, केवाईसी अपग्रेड करने के नाम पर अपने जल में फँसाते थे. यही नहीं, इन अपराधियों ने धानी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी बना ली थी। जिसके बाद सभी बदमाश धड़ल्ले से वारदात को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, गिरफ्तार हुए पांच अपराधियों में नालंदा के गौतम कुमार, भरत कुमार, अस्थावां के आकाश सिन्हा उर्फ छोटू, शेखपुरा के बरबीघा निवासी राजीव रंजन और पटना शहर के मालसलामी निवासी आकाश कुमार शामिल हैं. इनमें से आकाश कुमार सिन्हा धोखाधड़ी के मामले में पहले ही जेल जा चुका है। उसे पुलिस ने 2020 में छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंबिकापुर कोतवाली थाने से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह गैंग का सरगना है। जेल से छूटने के बाद दोबारा टीम बनाकर ठगी करने लगे। उसने खेमनीचक में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था और वहीं से फ्रॉड ऑफिस चलाता था।
इस शातिर गिरोह का खुलासा तब हुआ जब थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार भारती अपने दस्ते के साथ पत्रकार नगर में गश्त पर थे. इस दौरान पुलिस ने एचडीएफसी बैंक से सटे रोड नंबर 14 की ओर जाने वाली सड़क पर दो गिरोह के 2 आरोपियों को संदिग्ध हालत में देखा। शक के आधार पर पुलिस ने उनसे पूछताछ करनी चाही, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो सारा राज खुल गया। . पुलिस ने धानी फाइनेंस नाम की फर्जी कंपनी से एक लैपटॉप, 1.45 लाख कैश, 10 मोबाइल फोन, साइकिल, दस्तावेज बरामद किए हैं.