धोनी और ऐश्वर्या के नाम पर ठगी, पहले लेते थे लोन और फ‍िर…

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे साइबर गिरोह को गिरफ्तार किया है जो बड़े हस्तियों की डिटेल्स का इस्तेमाल कर बैंकों और क्रेडिट कार्ड से लोन ले रहा था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वे अब तक 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं। जाँच में पता चला कि उन्होंने 20 बड़ी हस्तियों की डिटेल्स का इस्तेमाल किया। इन हस्तियों में एमएस धोनी, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, सचिन तेंदुलकर, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी और अन्य, हिमेश रेशमिया, सुनील शेट्टी, ऐश्वर्या राय समेत 20 से ज्यादा हाई प्रोफाइल सेलेब्रिटीज शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ईस्ट साइबर सेल ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

सेलेब्रिटीज के नाम पर ठगी

गिरफ्तार आरोपियों ने नामी सेलेब्रिटीज के नाम से आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे फर्जी सरकारी पहचान पत्र बनवाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने बीटेक किया है। दिल्ली पुलिस के DCP शाहदरा रोहित मीन ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने एमएस धोनी, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, सचिन तेंदुलकर, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी और अन्य हस्तियों नाम पर बैंकों से ठगी की। इस मामले में 50 लाख रुपये से ज़्यादा की ठगी करने वाले सिंडिकेट की गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस ने गिरोह के कई बड़े सदस्यों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है.

 

5 लोग हुए गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी जाँच चल रही है इसलिए हम आगे कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। कंपनी को बाद में ठगी का पता चला, लेकिन इससे पहले, स्कैमर्स ने इनमें से कुछ कार्डों का उपयोग करके 21.32 लाख रुपये का सामान खरीदा था। इसके बाद, कंपनी ने तुरंत मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी, जिसने तुरंत एक्शन लेते हुए इस मामले में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 5 आरोपियों की पहचान पुनीत, मोहम्मद आसिफ, सुनील कुमार, पंकज मिश्रा और विश्व भास्कर शर्मा के रूप में हुई है। उन्होंने कंपनी को बहुत ही शातिर तरीके से ठगी करने के लिए मिलकर काम किया। एक सूत्र ने गिरफ्तारी के बारे में बताया कि कैसे इस ठगी को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने गूगल पर मौजूद मशहूर सेलेब्रिटीज़ के GST जानकारी का इस्तेमाल किया।

 

 

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Tags

atm crime newsblog crime news officialcrime news alertcrime news australiacrime news dailycrime news livecrime news odiacrime news of indiacrime news of the daycrime news openercrime news reportcrime news video hindicrime news weeklycrime on newscrime patrol news videocyber crime india newslatest crime news of delhi
विज्ञापन