हरियाणा: हरियाणा के रोहतक में पुरानी गाड़ियों के नए सिर से फर्जी कागजात तैयार कर RTA ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराने के आरोप में 85 लाख रुपये लोन लेने का मामला सामने आया है, जिसमें अब ब्याज सहित 1 करोड़ 18 लाख के करीब फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। वाहन लोन कंपनी ने आर्य नगर थाने […]
हरियाणा: हरियाणा के रोहतक में पुरानी गाड़ियों के नए सिर से फर्जी कागजात तैयार कर RTA ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराने के आरोप में 85 लाख रुपये लोन लेने का मामला सामने आया है, जिसमें अब ब्याज सहित 1 करोड़ 18 लाख के करीब फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। वाहन लोन कंपनी ने आर्य नगर थाने में छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। इसमें से पांच आरोपी भिवानी के रहने वाले है व एक आरोपी रोहतक के महम का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक गाड़ियों के लिए लोन देने वाली प्राइवेट कंपनी के प्रतिनिधि योगेश बंसल ने दर्ज की शिकायत में बताया कि सुमित, शील कुमार, गोविंद, रंजन, प्रवेश व मनदीप ने पुराने वाहनों का नए सिरे से RTA ऑफिस से रजिस्ट्रेशन करवाया।
रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के आधार पर कंपनी से 85 लाख रुपये तक का लोन लिया। जब कंपनी ने जांच करवाई तो गाड़ियों के मालिक का कहना था, उन्होंने किसी कंपनी से किसी ही तरीके का कोई लोन नहीं लिया। ऐसे में वो किस्त क्यों जमा करवाएं। अब ब्याज सहित कीमत एक करोड़ 18 लाख के करीब हो गई है। पुलिस इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है. गाड़ियों का लोन देने वाली कंपनी कर्मी की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि RTA ऑफिस से कागजात मंगवाकर मामले की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस