Inkhabar logo
Google News
Fraud: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे ठगी के मामले, हैकर्स ने NIOS के खाते से उड़ाई 60 लाख की रकम

Fraud: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे ठगी के मामले, हैकर्स ने NIOS के खाते से उड़ाई 60 लाख की रकम

उत्तर प्रदेश: यूपी के नोएडा शहर से जालसाजों ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के खाते से 60 लाख रुपए निकाल लिए. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए एनआईओएस (NIOS) से मिलती-जुलती ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया। इस मामले में नोएडा पुलिस तहकीकात कर रही है।

60 लाख की रकम गायब

इस मामल में सेक्टर 58 के थाना प्रभारी निरीक्षक(SHO) विनोद कुमार ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 62 में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) का ऑफिस है. इसके सचिव प्रदीप कुमार मोहंती ने वारदात की शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि साइबर ठगों ने उनके संस्थान के बैंक के खाते से करीब तीन बार में 60 लाख रुपए की रकम गायब कर दी.

पुलिस में मामला दर्ज

एनआईओएस प्रबंधन ने इस मामले की 29 अप्रैल को नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर ई- FIR दर्ज कराई, लेकिन FIR खारिज होने के बाद सेक्टर 58 के पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

मामले की जांच जारी

इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस की तहकीकात के दौरान खुलासा हुआ है कि 60 लाख निकालने के बाद ठग खाते से 20 लाख रुपए और निकालने की फिराक में थे। पुलिस जल्द ही मामले को सुलझा लेगी। बताते चलें कि 1989 में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की स्थापना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत की गई थी. संस्थान पूर्व स्नातक स्तर तक विविध समूह के शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान करता है. मिली जानकारी के मुताबिक देश में इसके 23 क्षेत्रीय और चार उपकेंद्र है. साथ ही 44,00 से अधिक अध्ययन केंद्र हैं. इसके अलावा विदेशों में भी इसके अध्ययन केन्द्र हैं, जैसे कुवैत, मस्कट, नेपाल, कतर, संयुक्त अरब अमीरात।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

cyber crimeCyber crime news NoidaCyber criminalsCyber FraudCyber ​​fraud Modus operandiCyber ​​frauds withdraw 60 lakh rupeehindi newsNIOSNIOS account cheatingNIOS Bank FraudNoidaUPUP Crime Newsuttar pradeshएनआईओससाइबर क्राइमहैकर्स
विज्ञापन