कटिहार. बिहार के कटिहार में बीते 2 दिसंबर को दो गुटों के बीच झड़प हो गई, झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. इस घटना में चार लोगों की हत्या कर दी गई थी, वैसे तो ये मामला दस दिन पुराना है लेकिन अब ये मामला सुर्ख़ियों में आ गया है. दरअसल, यह घटना कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा में दो गुटों के बीच हुई थी ये दोनों गुटों के बीच एक वर्चस्व की लड़ाई थी. इस मामले के संबंध में पुलिस का कहना है कि इस मामले में 5 लोगों को पकड़ा जा चुका है, और बाकी लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है.
अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, घटना के कई दिन बाद दियारा क्षेत्र में तीन लोगों के शव बरामद हुए थे. और मरने वाले सभी लोग एक ही जाति के भी थे, इस मामले में मृतक के परिजनों ने मोहना चांदपुर गांव के मोहन ठाकुर पर हत्या का आरोप लगाया है. इस संबंध में कहा जा रहा है कि रंगदारी न देने की वजह से सभी की इस तरह हत्या कर दी गई.
इस घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है, ऐसे में, बीते दिन पूर्णिया प्रक्षेत्र के IG सुरेश चौधरी पुलिस महकमे के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे, साथ ही उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात भी की है.
इस मामले में कटिहार के SP जितेंद्र कुमार ने बताया कि बरारी दियारा क्षेत्र में दो अपराधी गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी जिसमें चार लोगों की हत्या कर दी गई और उनके शव को नदी में भेज दिया गया. इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन भी किया गया था, एसआईटी जांच में चार लोगों की हत्या की बात सामने आई थी, बता दें अब तक इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, फ़िलहाल पुलिस बाकी लोगों की तलाश कर रही है.
SP ने इस मामले में कहा कि पूरे क्षेत्र में SDPO मनिहारी, एसडीपीओ सदर अपने दल बल के साथ छापेमारी कर रहे हैं. इसके साथ ही, एसटीएफ की टीम भी काम में लगी है और छापेमारी कर रही है. लगातार गस्त की जा रही है और जितने आरोपी बचे हैं, उन सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि कटिहार के दियारा इलाकों में वर्चस्व को लेकर अपराधियों में लड़ाई होती रहती है.
इस मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आरोपी मोहना ठाकुर को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मोहना ठाकुर को प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है, तभी वो इस तरह से निर्दोष लोगों की जान ले रहा है. पप्पू यादव ने कहा कि मोहना को पुलिस या जो भी मार देगा, उसे 2 लाख का इनाम दिया जाएगा.
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…