राँची: झारखंड के साहिबगंज जिले से एक हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ है। यहाँ पर बेखौफ अपराधी सैलून में बाल कटवाने गए एक शख्स पर गोलियाँ बरसा दी। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद 26 वर्षीय अंकित यादव को चार बदमाशों ने गोली मार दी। वहीं, गोली लगने से […]
राँची: झारखंड के साहिबगंज जिले से एक हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ है। यहाँ पर बेखौफ अपराधी सैलून में बाल कटवाने गए एक शख्स पर गोलियाँ बरसा दी। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद 26 वर्षीय अंकित यादव को चार बदमाशों ने गोली मार दी। वहीं, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अंकित यादव को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, दिनदहाड़े एक युवक के हॉल में घुसकर फायरिंग करने के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
आपको बता दें, इसके साथ ही पुलिस ने बर्खास्तगी के मामले की जाँच शुरू कर दी है। हालाँकि अंकित यादव को गोली मारने के बाद चारों बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गोली लगने से घायल अंकित यादव ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि दाहू यादव का पुत्र राहुल यादव, दाहू यादव का भाई सुनील यादव, सुमित यादव और नीतीश यादव ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि सैलून में गोली चलने की वारदात में घायल अंकित यादव तालाबन्ना इलाके का रहने वाला है। अंकित ने घटना के करीब एक घंटे पहले पुलिस को दिए बयान में कहा, जब वह अपने खेत से मवेशी चराकर लौट रहा था। वहीं, इन बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में अंकित किसी तरह वहाँ से भाग निकला और अपने घर पहुँचा और धमकी मिलने की बात परिजनों को बताई।
आपको बता दें, धमकी मिलने के कुछ देर बाद ही वह तालाबन्ना इलाके के एक सैलून में बाल कटवाने चला गया। इसी बीच चारों बदमाशों ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर उसे अपने साथ ले जाना शुरू कर दिया। ऐसे में सुमित यादव ने अचानक कमर से देसी कट्टा निकाला और उसे गोली मार दी। हालाँकि गनीमत रही कि गोली सिर के बजाय कमर में लगी। गोली मारने के बाद चारों बदमाश फरार हो गए। इस दौरान आस-पास के लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
आपको बता दें, इस दौरान सरेआम अंकित यादव पर हुए गोली चलने की घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और खून से सना हुआ अंकित का चप्पल बरामद किया है। साथ ही आरोपी की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल गोली मारने वाले चारों बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं।