यूपी: देश में जब कहीं कोई घटना घटित होती है तो उस घटना की सूचना पुलिस को दी जाती है, जिसके बाद पुलिस उस मामले की जांच करती है। परंतु जब पुलिस सूचना पर घटनास्थल पर जाए तो लोग उन्हीं की पिटाई करने लगें तो ये बात आपको कुछ अटपटी लग सकती है। परंतु ये बात पूर्ण रूप से सत्य है। एक ऐसा ही मामला यूपी से सामने आया है जहां कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों को घर में बंधक बनाकर मारपीट की। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
एक परिवार में आपस में झगड़े की सूचना पुलिस को दी गई थी। जानकारी के मुताबिक डींगरपुर में चार सगे भाइयों में साझे की गाड़ी को लेकर आपस में काफी वाद-विवाद चल रहा था। इसके बाद चारों में विवाद इतना बढ़ गया कि उनकी आपस में मारपीट शुरू हो गई। उनमें से एक भाई ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि घर में विवाद चल रहा है। इसके बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो तीन भाइयों सहित महिलाओं ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की और बुरी तरह से पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। काफी दिनों से जाविर, साजिद, नासिर और उसके सगे भाई कासिम में साझे की गाड़ी को लेकर झगड़ा चल रहा था। दोपहर में चारों भाइयों में मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में नासिर को चाकू लग गया जिसके कारण वह घायल हो गया। इस घटना के बाद सूचना मिलने के बाद किरणपाल सिंह चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार वहां पहुंचे तो सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो चुके थे।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दिन सगे भाईयों के आपस में झगड़े की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एक महिला जिसकी पहचान नूरे शमा के नाम से हुई है उसने पुलिस को इस बात की सूचना दी थी कि उसके परिवार वाले पति के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही सिपाही विकास सिंह और विनीस कुमार मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां जाने के बाद पुलिस ने देखा कि चाकू लगने के कारण नासिर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। नासिर ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि उसके भाईयों ने ही उसे चाकू मार के घायल किया है। इसके बाद पुलिसकर्मियों को नासिर के भाइयों ने घर में खींचकर दरवाजा बंद कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस वालों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में दोनों सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद वह दोनों किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागे और चौकी पहुंचकर इस बात की जानकारी थाने में दी। फिलहाल पुसिल वालों की शिकायत पर मारपीट करने और एक सिपाही के गले की सोने की चेन लूटने के आरोप में कासिम, जाविर और साजिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा घायल नासिर की तहरीर पर उसके तीनों भाइयों और उनकी पत्नी शना, हिना और परवीन के खिलाफ भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
Also Read…
इन राशियों के खुलेंगे किस्मत के दरवाज़े, जानिए कैसा होने वाला है आज का दिन
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…