नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक महिला का संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि महिला ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को महिला का शव रविवार के दिन होटल के कमरे में लड़कता हुआ मिला है। पुलिस ने बताया कि महिला का 14 साल पहले किसी दूसरे धर्म के युवक के साथ रहने चली गई थी।
जानकारी के अनुसार महिला ने जब दूसरे धर्म के युवक के साथ रहने का फैसला किया तो ये बात उसके माता पिता को कतई पसंद नहीं आई। महिला के माता-पिता ने उससे सभी रिश्ते खत्म कर लिए। बताया जा रहा है कि उसे परिवार में किसी की शादी की खबर मिली थी, जिसके बाद वह तीन दिन पहले अपने घर रायबरेली वापस गई थी। वहां से उसके घरवालों ने उससे मिलने से साफ इंकार कर दिया और उसे वापस लौटा दिया। इस बात से वह काफी दुखी हो गई और उसने अपनी जान देने का फैसला कर लिया।
जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान रायबरेली लालगंज के बेहटा कलां गांव निवासी नसीर शाह की बेटी 27 वर्षीय तहरुन्निशा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने घर से जिस समय वापस लौटी थी तो वह शनिवार की रात झकरकट्टी चौराहे के पुल के पास स्थित होटल एवरग्रीन के कमरा नंबर चार में रुकी थी। होटल के मैनेजर ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि रविवार की सुबह कमरे की सफाई करने के लिए जैसे ही सफाई कर्मी ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कमरे के दरवाजे को धक्का मारा तो कमरे की कुंडी टूट गई और दरवाजा खुल गया। इसके बाद पुलिस ने देखा कि तहरुन्निशा का शव सामने पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। बेड पर स्टूल रखा था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच मेंम जुट गई है।
Also Read…
बाप रे….गर्लफ्रेंड ने अपना एक अंग काटकर बॉयफ्रेंड को भेजा वीडियो, देखते ही आया हार्ट अटैक
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…