नई दिल्ली: ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शख्स ने खुद भी को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों के शव घर से बरामद किए और पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसमें शख्स ने सबकी मौत का जिम्मेदार अपने साले को ठहराया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर के 12 बीघा इलाके की बताई जा रही है। यहां पर रहने वाले 47 वर्षीय ठेकेदार नरेन्द्रसिंह चौहान ने पहले अपनी 42 वर्षीय पत्नी सीमा चौहान की गोली मारी। इसके बाद उसने अपने 22 वर्षीय बेटे आदित्य को गोली मारी। दोनों की हत्या करने के बाद शख्स ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उनको मृतक सीमा की हथेली पर एक सुसाइड नोट भी लिखा हुआ मिला। उस नोट में लिखा था कि मेरा भाई हमारी मौत के लिये जिम्मेदार है।
Also Read…
एक पर्सेंट भी सड़क पर उतर आएं तो तबाही आ जायेगी, मौलाना ने सीधे-सीधे मोदी को दे डाली चेतावनी
इस घटना को लेकर सीएसपी आयुष गुप्ता का कहना है कि पुलिस को मृतक नरेन्द्रसिंह चौहान , उसकी पत्नी और उसके बेटे के शव के अलावा वहां पर एक 306 बोर की राइफल भी बरामद हुई है। पुलिस का अनुमान है कि तीनों को एक-एक करके गोली लगी है। इसके साथ ही पुलिस को एक जिंदा राउंड और तीन खाली खोके भी मिले हैं और हाथ पर सुसाइड नोट के अलावा एक और चिट्ठी मिली है। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Also Read…
जानकारी के अनुसार मृतक नरेंद्र सिंह चौहान मूलरूप से इटावा उत्तर प्रदेश के निवासी थे। वह ग्वालियर में अपने परिवार के साथ 15 साल पहले आए थे। यहां आकर नरेंद्र सिंह चौहान ने कई लोगों के साथ मिलकर ठेके लिए काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे के नाम से आदित्य बिल्डर्स फर्म का निर्माण किया। इसके बाद वह अपने साले गुड्डू के साथ मिलकर काम करने लगे। कुछ समय बाद उनके साले गुड्डू से उनके संबंध लेन-देन को लेकर बिगड़ने लगे और वाद-विवाद होने लगा। जिसके बाद उनके साले ने कुछ शिकायतें की थीं। इसी के बाद से नरेंद्र तनाव में चल रहे थे।
Also Read…
आज के दिन इन जातकों को बरतनी होगी सावधानी और इन राशियों को मिलेगा मनचाहा फल
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…