Advertisement
  • होम
  • Crime
  • पहले दहेज लेकर आओ…लालची पति ने रिश्तों को किया शर्मसार, पत्नी ने डिमांड पूरी नहीं की तो हत्या कर कुएं में फेंका शव

पहले दहेज लेकर आओ…लालची पति ने रिश्तों को किया शर्मसार, पत्नी ने डिमांड पूरी नहीं की तो हत्या कर कुएं में फेंका शव

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लालची पति ने दहेज के लालच में अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पत्नी पर मायके से पैसे और ज्वैलरी लाने का दबाव बना रहा था।

Advertisement
Greedy husband
  • December 8, 2024 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लालची पति ने दहेज के लालच में अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पत्नी पर मायके से पैसे और ज्वैलरी लाने का दबाव बना रहा था। जब पीड़िता ने इस बात को नजरअंदाज किया तो आरोपी ने पहले उसकी हत्या की और शव को कुंए में फेंक दिया।

दहेज के लिए पत्नी की हत्या

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां पत्नी पर लालची पति लगातार दबाव बना रहा था कि वो मायके से रुपए और जायदात लेकर आये, परंतु पत्नी अपने मायके वालों को लालची पति की हरकतों के बारे में बता नहीं पा रही थी। इसके बाद आरोपी पति ने मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद फिर हत्या को छिपाने के लिए शव को कुंए में फेक दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने खुद इस घटना की सूचना पुलिस को दी और रिपोर्ट भी दर्ज कराई। जहां पुलिस ने भी पहले यही माना की पानी में डूबने से पीड़िता की मौत हुई है।

ऐसे हुआ खुलासा

फोरेंसिक टीम के साथ लांजी पुलिस ने जांच के दौरान पूरे घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया तो इस बात का खुलासा हुआ कि महिला की मृत्यु पानी में डूबने से नहीं हुई है, बल्कि पहले उसकी हत्या की गई और फिर उसे पानी में डाला गया है। पूछताछ के दौरान संदिग्ध पति दुर्गेश बिसेन के विरुद्ध लांजी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी पति दुर्गेश बिसेन हत्या का खुलासा होने के बाद गांव छोड़कर फरार होने की फिराक में था, परंतु पुलिस ने 7 दिसम्बर को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।

Also Read…

मोदी के ये मंत्री बने सुपर मॉडल, फैशन शो में बिखेरा जलवा; VIDEO देश लोग बोले सलमान-शाहरुख भी फेल

फरजाना से यामिनी बनी मुस्लिम लड़की, प्रेमी संग मंदिर में लिए सात फेरे, अब पुलिस से…

Advertisement