Firing in Kasganj: कासगंज में दो पक्षों में हुई फायरिंग, SHO को लगी गोली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कासगंज में दो पक्षों के बीच विवाद (Firing in Kasganj) में एक थानेदार को गोली लग गई. दोनों पक्षों में पशुओं को लेकर विवाद शुरु हुआ था. बाद में दोनों गुटों के बीच फायरिंग होने लगा. इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएचओ को लोगी लग गई. घायल थानेदार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मालूम हो कि प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

पशुओं को लेकर विवाद

यूपी के कासगंज में सिकंदपुर वैश्य क्षेत्र के नगला नरपत गांव में दो पक्षों (Firing in Kasganj) के बीच पशुओं को लेकर विवाद शुरु हो गया. कुछ ही देर में दोनों गुट एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ हरिभान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस बीच आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें हरिभान सिंह को गोली लग गई.

आरोपी हुए गिरफ्तार

एसएचओ हरिभान सिंह के घायल होने की सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल नगला नरपत गांव में भारी संख्या मे पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


Also read:

Tags

firing between two groupsFiring in Kasganjhindi newsindia newsIndia News In HindiinkhabarKasganjKasganj FiringKasganj NewsNews in Hindi
विज्ञापन