लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कासगंज में दो पक्षों के बीच विवाद (Firing in Kasganj) में एक थानेदार को गोली लग गई. दोनों पक्षों में पशुओं को लेकर विवाद शुरु हुआ था. बाद में दोनों गुटों के बीच फायरिंग होने लगा. इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएचओ को लोगी लग गई. घायल थानेदार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मालूम हो कि प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
यूपी के कासगंज में सिकंदपुर वैश्य क्षेत्र के नगला नरपत गांव में दो पक्षों (Firing in Kasganj) के बीच पशुओं को लेकर विवाद शुरु हो गया. कुछ ही देर में दोनों गुट एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ हरिभान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस बीच आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें हरिभान सिंह को गोली लग गई.
एसएचओ हरिभान सिंह के घायल होने की सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल नगला नरपत गांव में भारी संख्या मे पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Also read:
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…