• होम
  • Crime
  • मोबाइल के चलते हुई लड़ाई, बीवी गई मायके तो पति ने दी जान

मोबाइल के चलते हुई लड़ाई, बीवी गई मायके तो पति ने दी जान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मोबाइल के झगड़े में नाराज बीवी अपनी बहन के घर चली गई, तो पति ने फांसी लगा ली। दरअसल, मोबाइल खो जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पत्नी नाराज हो गई और अपनी […]

inkhbar News
  • June 6, 2023 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मोबाइल के झगड़े में नाराज बीवी अपनी बहन के घर चली गई, तो पति ने फांसी लगा ली। दरअसल, मोबाइल खो जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पत्नी नाराज हो गई और अपनी बहन के घर चली गई। इससे आहत होकर पति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

फोन गुम होने पर हुई लड़ाई

जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हनुमान कश्यप नाम के शख्स ने कल घर की बड़ेर में अपनी कमीज़ बांध कर फंदा बनाया और फिर फांसी लगा ली। मृतक हनुमान के घर में आए दिन उनकी बीवी से झगड़ा होता था। दो दिन पहले हनुमान का फोन गायब हो गया था।

बीवी गई मायके तो पति ने लगाई फांसी

इसी बीच उसने अपनी बीवी से गुम हुए सेल फोन के बारे में पूछा, क्योंकि उसे संदेह था कि फोन के बारे में उसकी बीवी को पता था। बीवी मोबाइल की जानकारी से इनकार कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर झगड़ा हुआ और इसी बात से नाराज होकर उसकी बीवी अपनी बहन के घर में चली गई। उसी समय हनुमान घर में अकेले रह गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी कमीज उतार कर अपने घर की सीढ़ियों से बांधकर फांसी लगा ली।

 

लाश देख परिजनों के उड़े होश

उधर, परिजनों ने कमरे में उसका शव लटका देखा तो उसके भाई संतराम ने इसकी सूचना थाने में दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हनुमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। भाई ने बताया कि मोबाइल फोन गायब होने को लेकर भाई-भाभी के बीच झगड़ा हुआ करता था। इस मामले में पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी में अनबन के चलते मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश