Inkhabar logo
Google News
धर्मांतरण करते धरा गया महिला क्रिकेटर का पिता, सदस्यों ने खोली पोल, खार जिमखाना ने निकाला बाहर

धर्मांतरण करते धरा गया महिला क्रिकेटर का पिता, सदस्यों ने खोली पोल, खार जिमखाना ने निकाला बाहर

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज के पिता पर बड़ा आरोप लगा है। जो आरोप जेमिमा रोड्रिगेज के पिता पर लगाए गए हैं उनमें कहा गया है कि उन्होंने ईसाई धर्मांतरण के लिए मुंबई जिमखाना क्लब का हॉल बुक करवाया था। अब इस मामले में गंभीरता से लेते हुए भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज की सदस्यता को मुंबई के खार जिमखाना क्लब ने खत्म कर दिया है।

पिता इवान पर लगे धर्मांतरण के आरोप

जानकारी केअनुसार भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज के पिता इवान पर जिमखाना क्लब कमिटी में शामिल शिव मल्होत्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इवान ने अपनीसदस्यता का गलत फायदा उठाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इवान ने ईसाई धर्मांतरण के लिए मार्च 2023 से लेकर नवम्बर 2024 तक जिमखाना का हॉल बुक किया था। उन्होंने आगे कहा कि जेमिमा रोड्रिगेज के पिता इवान पर वित्तीय गड़बड़ियाँ करने का आरोप भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेमिमा रोड्रिगेज की सदस्यता इस विवाद के बाद खत्म कर दी गई है। हालांकि इन आरोपों को जिमखाना क्लब ने सिरे से खारिज कर दिया है।

मिशनरी ग्रुप जुड़ा है जेमिमा के पिता का नाम

इस मामले में कार्रवाई करते हुए , खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने बताया कि जेमिमा रोड्रिग्ज को दी गई मानद तीन साल की सदस्यता ’20 अक्टूबर, 2024 को आयोजित आम बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों द्वारा पारित एक प्रस्ताव के अनुसार रद्द कर दी गई।’शिव मल्होत्रा द्वारा जो जेमिमा के पिता पर जो आरोप लगाए गए हैं उसके अनुसार हमें इस बात का पता चला कि इवान ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नामक संगठन से जुड़े थे। उन्होंने प्रेसिडेंशियल हॉल को लगभग डेढ़ साल के लिए बुक किया और 35 कार्यक्रम आयोजित किए और जैसा की हम सब जानते ही हैं कि वहां पर क्या हो रहा है। हम अक्सर इस बारे में सुनते हैं कि देश में धर्मांतरण होता है, लेकिन यह नहीं पता था कि ये सब हमारी नाक के नीचे हो रहा है।’

जिमखाना क्लब ने लगाए आरोप

बता दें कि इस मामले को लेकर जिमखाना क्लब का कहना है कि जिमखाना के अगले माह चुनाव होने हैं और तभी यह विवाद पैदा किया जा रहा है। इसके अलावा इस विवाद के बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने अबी तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि 3 टेस्ट मैचों के अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 104 टी20 और 30 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

Also Read…

निमरत और अभिषेक की शादी तय! परिवार में दूसरी जया बनीं ऐश्वर्या, इस बड़ी एक्ट्रेस की भी धोखा दे चुके हैं जूनियर बच्चन

हाफिज के साथ मिलकर जाकिर ने कराया कश्मीर में हमला, अब मोदी के आर्डर से दहलेगा पूरा पाकिस्तान!

Tags

converting religionFatherFemale cricketerKhar Gymkhanamembers exposed him
विज्ञापन