Advertisement
  • होम
  • Crime
  • पिता ही बना दरिंदा, 10 साल की मासूम के साथ की हिंसा और दुर्व्यवहार, तोड़ी 25 हड्डियां

पिता ही बना दरिंदा, 10 साल की मासूम के साथ की हिंसा और दुर्व्यवहार, तोड़ी 25 हड्डियां

नई दिल्ली: ब्रिटिश-पाकिस्तानी पीड़िता लड़की सारा शरीफ़ (10) मौत के सिलसिले में उसकी सौतेली मां बेइनाश बतूल, पिता उर्फान शरीफ और उसके चाचा फैसल मलिक को अदालत में उसके साथ हुई हिंसा और दुर्व्यवहार के आरोपों में पेश किया गया है। यह घटना 18 अगस्त की है, जब सारा शरीफ़ की निर्मम तरीके से हत्या […]

Advertisement
  • November 3, 2024 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: ब्रिटिश-पाकिस्तानी पीड़िता लड़की सारा शरीफ़ (10) मौत के सिलसिले में उसकी सौतेली मां बेइनाश बतूल, पिता उर्फान शरीफ और उसके चाचा फैसल मलिक को अदालत में उसके साथ हुई हिंसा और दुर्व्यवहार के आरोपों में पेश किया गया है। यह घटना 18 अगस्त की है, जब सारा शरीफ़ की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी और लगभग 25 हड्डियां तोड़ दी गई थी। इस मामले में सारी सच्चाई अदालत में बतूल की बहनों के साथ व्हाट्सएप पर हुई बातचीत के जरिए सामने आई। इससे इस बात का खुलासा हुआ कि पीड़िता सारा पर लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।

पीड़िता के साथ की हिंसा

जानकारी के अनुसार छोटी-छोटी बातों पर सारा को उर्फान शरीफ ने क्रूर सजा दी, जिसमें वह उसे कई बार उठक-बैठक करने के लिए बोलता था और इसके बाद बड़ी ही बेरहमी से पीटने जैसे काम थे। अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में प्रस्तुत किए गए व्हाट्सएप मैसेज में इस मामले की पूरी जानकारी मिली है। व्हाट्सएप मैसेज में यह बताया गया कि बतूल ने सारा के घावों को छिपाने के लिए उसे मेकअप और धूप का चश्मा पहनाने की बात कही थी, ताकि स्कूल में लोग उसकी चोटों को न देख सकें। यह भी बताया गया कि सारा के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे और वह चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गई थी।

आरोपी ने कबूला जुर्म

बताया जा रहा है कि सारा के साथ शरीफ ने कथित तौर पर हिंसा की, जिससे उसकी हालत इतनी खराब हो गई। उसकी ऐसी हालत देख कर उसकी सौतेली मां को भी उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी। पुलिस ने इस मामले में बताया कि उर्फान शरीफ ने पुलिस को फोन कर सारा की मौत से पहले यह कबूल किया था कि उसने सारा को बहुत बुरी तरह पीटा था। इसके बाद उसका इरादा सारा को मारने का नहीं था। सारा की हत्या को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी पाकिस्तान भाग गए थे। इसके बाद पाकिस्तान से वापस आने के बाद उन्हें ब्रिटेन में कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read…

तेजस्वी यादव का हो सकता है हाल खराब, RJD का जाने वाला है सत्ता, जन सुराज लहराएगी परचम

तपस्वी ऋषि अगस्त्य ने अपनी ही पुत्री से की थी शादी, कामवासना या कोई और कारण, जानें यहां

Advertisement