पटना: बिहार के बाढ़ में हुए डबल मर्डर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. तहकीकात के दौरान पुलिस को पता चला कि ससुर ने सुपारी देकर अपने दामाद की हत्या कराई थी. यह सनसनीखेज वारदात बिहार के बाढ़ थाना इलाके में हुई थी. पुलिस ने वारदात के दस दिन बाद मामले को सुलझा लिया […]
पटना: बिहार के बाढ़ में हुए डबल मर्डर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. तहकीकात के दौरान पुलिस को पता चला कि ससुर ने सुपारी देकर अपने दामाद की हत्या कराई थी. यह सनसनीखेज वारदात बिहार के बाढ़ थाना इलाके में हुई थी. पुलिस ने वारदात के दस दिन बाद मामले को सुलझा लिया
है. सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर शूटर बंटी कुमार सिंह और कत्ल की साजिश रचने वाला थप्पू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, थप्पू मृतक अंकित का ससुर है.
मिली जानकारी के मुताबिक, दो साल पहले मृतक अंकित राज ने अपने एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. लड़की के पिता थप्पू सिंह ने अपनी बेटी के नाम से बैंक में 8 लाख रुपये जमा कराए गए थे. अंकित इन पैसों को भी निकाल के ले गया था. अपनी बेटी के प्रेम विवाह से आरोपी ससुर काफी नाराज था. इसके बाद दोनों पक्षों के परिवार में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. इसी घटना से नाराज ससुर थप्पू ने अपनी बेटी के प्रेमी अंकित को जान से मरवाने के लिए 4 लाख रुपये की सुपारी दी थी. इसमें एडवांस के रूप में शूटर को 65 हजारदिए थे. इसी के बाद कुल तीन बदमाशों ने अंकित को गोली मार दी थी.
मृतक अंकित इलाके के ही सविता सिनेमा के पास रहता था. वो रोज शाम सड़क किनारे चाय पीने आता था. शूटर्स ने उसके हर मूवमेंट की बारीकी से रेकी की हुई थी. इसी के बाद मौका पाकर 12 जुलाई की शाम जैसे अंकित पहुंचा, वहां पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिसमें अंकित समेत और अन्य शख्स विनय पांडे पर भी अंधाधुंध फायरिंग की गई.
वारदात के बाद, जिला की पुलिस ने आस-पास की कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसके बाद पुलिस ने बताया कि तकनीकी बिन्दुओं की मदद से सारा मामला समझ आ गया था. फिर साजिश का मुख्या आरोपी ससुर और शूटर को गिरफ्तार भी कर लिया गया.