तमिलनाडु के छोटे से गाँव में एक 14 वर्षीय छोटी सी बच्ची के साथ उसके सौतेला पिता ने ऐसी दरिंदगी की है जिसे सुनकर किसी की भी रुह कांप जाएगी. अदालत ने इस मामले में ऐसी सजा सुनाई है जो ऐसी मानसिकता वालों के लिए नजीर बनेगी. ए
चेन्नई : तमिलनाडु के छोटे से गाँव में एक 14 वर्षीय छोटी सी बच्ची थी, जिसके जीवन में एक ऐसा मंजर लिखा था जिसे वो कभी नहीं भुला सकती. लड़की का सौतेला पिता उसके लिए सबसे बड़ा दरिंदा बन गया. बता दें यह हरकत मलप्पुरम में रहने वाले एक पिता ने की है.
यह घटना 2017 से 2021 के बीच की है, जहां आरोपी पिता ने अपनी ही सौतेली बेटी के साथ घिनौना काम किया. जानकारी के अनुसार, जब उसकी पत्नी जॉब के लिए बाहर जाती थी, तब वह अपनी मासूम बेटी का शोषण किया करता था. उसने बच्ची को डराया-धमकाया कि वह किसी को कुछ भी न बताए. अपने ही परिवार के साथ विश्वासघात करते हुए आरोपी पिता बच्ची के साथ अपराध करता रहता. जहाँ 12 साल उम्र में बच्ची को प्यार मिलना चाहिए था, उस दौरान उसे सबसे बड़ा दुख झेलना पड़ा.
हालांकि एक दिन ऐसा आया, जब बच्ची ने हौसला दिखाते हुए. अपनी पीड़ा अपने करीबी दोस्त के साथ साझा किया और उसके दोस्तों ने आगे बढ़कर उसकी माँ से इस पूरी घटना के बारे में बात की. इस साहस ने एक बड़े अपराध को उजागर किया। अब मंजेरी POCSO अदालत ने इस मामले की गंभीरता से समझते हुए एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया.
बता दें आरोपी को 141 वर्ष केकठोर कारावास और 7,85,000 रुपये का भारी जुर्माना भरने की सजा सुनाई गई है. इसके पहले 12 गवाहों और 24 दस्तावेजों के माध्यम से पूरी घटना को कोर्ट के सामने लाया गया. अदालत का यह निर्णय अन्य संभावित अपराधियों के लिए एक नजीर बनेगा. इस तरह के अपराध न केवल एक व्यक्ति के जीवन बल्कि उसके पूरे परिवार को नष्ट कर देते है और इसका समाज पर गहरा असर पड़ता है. बाल यौन शोषण एक ऐसा घिनौना अपराध है जो बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास को गंभीर रूप से प्रभावित करता है.
Read also : गर्लफ्रेंड को किया प्रेंगनेट, दर्जनों के साथ किया सेक्स, शर्म की हदें पार, पढ़कर खौल उठेगा खून