पटना: मॉडलिंग की दुनिया बाहर से जितनी चमकदार दिखाई देती है अंदर से उतनी ही अलग है. इसी मॉडलिंग की दुनिया में अपने पैर जमाने के लिए बिहार से रांची आई मानवी ने ऐसा खुलासा किया है जिससे आज हर कोई हैरान है. दरअसल मानवी ने ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है.
बिहार की मानवी का कहना है कि वह जिस ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ी थीं वहां के मालिक तनवीर खान ने पहले उनसे दोस्ती बढ़ाई और उसके बाद वह पीड़िता पर शादी करने का दबाव बनाने लगा. जब पीड़िता ने शादी करने या धर्म बदलने से इनकार किया तो आरोपी तनवीर ने धोखे से उसकी कई तस्वीरें खींची और सोशल मीडिया पर उन्हें वायरल कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने इन तस्वीरों को पीड़िता के परिजनों को भी भेज दिया. युवक से परेशान होने के बाद पीड़िता मुंबई आ गई लेकिन उसकी परेशानियों का सिलसिला यहां भी नहीं थमा. मानवी ने इस पूरे मामले की शिकायत वर्सोवा थाने में दर्ज़ करवाई है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी रांची में ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक से दोस्ती हो गई थी. तनवीर ने पहली मुलाकात में अपना नाम यश बताया लेकिन बाद में पीड़िता को पता चला कि वह यश नहीं बल्कि तनवीर है. पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि होली पर आरोपी ने पीड़िता को गोलियां खिलाकर उसकी कुछ निजी तस्वीरें खींच ली थीं. इसके बाद से वह मानवी को ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद से मारपीट का सिलसिला शुरू हुआ और तनवीर उसपर धर्म बदलने और शादी करने का दबाव बनाने लगा. हालांकि पीड़िता ने समय रहते पुलिस स्टेशन का रुख किया और शिकायत दर्ज़ करवाई.
लेकिन इसके बाद आरोपी तनवीर उसपर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगा. कोर्ट में दिए गए एफिडेविट में तनवीर खान ने स्वीकार किया कि वह उसे हैरस करता था. उसने बताया कि वह ऐसा दबाव बनाने के लिए करता था. इसके बाद तनवीर कोर्ट से छूट गया लेकिन इसके बाद भी वह पीड़िता को परेशान करता रहा. हालांकि मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आधार पर इसे रांची ट्रांसफर कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.
USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…